अब मेटावर्स में मिलेगा मल्टीप्लेक्स का मजा, Airtel के Xstream Multiplex सर्विस में मिलेगा एंटरटेनमेंट का पूरा डोज
Airtel Metaverse: भारती एयरटेल ने मेटावर्स में देश का पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है. एयरटेल के Xstream multiplex 20 स्क्रीन वाला एक प्लेटफॉर्म है.
Airtel Metaverse: भारती एयरटेल ने मंगलवार को अपने एक्स्ट्रीम मल्टीप्लेक्स (Xstream multiplex) की घोषणा की है. टेलीकॉम ने कहा कि मेटावर्स (Metaverse) में यह भारत का पहला मल्टीप्लेक्स है. कंपनी ने बताया कि एक्सट्रीम मल्टीप्लेक्स एयरटेल की Xstream प्रीमियम सर्विस का ही विस्तार है. इसने हाल ही में लॉन्च के महज 100 दिन के अंदर 2 मिलियन से अधिक कस्टमर्स बना लिए हैं.
देश का पहला मेटावर्स मल्टीप्लेक्स
एयरटेल का Xstream multiplex एक 20 स्क्रीन वाला प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें एप्लिकेशन पर मौजूद मेन OTT पार्टनर्स के कंटेट का एक्सेस मिलेगा. Airtel ने कहा कि मेटावर्स में यह भारत का पहला मल्टीप्लेक्स होगा.
Teleport yourself to a metaverse of entertainment with Airtel Xstream Premium. Get access to multiple OTTs & stream your favorite content to enjoy an immersive viewing experience like never before. Click the link https://t.co/Fn2gDEWZOJ to begin streaming!#AirtelXstreamMetaverse pic.twitter.com/SHyqm14E63
— airtel India (@airtelindia) June 14, 2022
कैसे करेगा काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टीप्लेक्स (Xstream Multiplex) अंग्रेजी और हिंदी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा. यह किसी OTT या फिल्म के शुरुआती कुछ मिनट या पहले एपिसोड के टुकड़े सैंपल में दिखाएगी. अगर कस्टमर्स पूरा कंटेंट देखना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
लार्जर दैन लाइफ एक्सपीरिएंस
कंपनी ने कहा कि Xstream Multiplex इंगेजमेंट के मल्टीपल लेयर्स के साथ एक इमर्सिव कंटेंट एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. यह यूजर्स को पार्टीनाइन मेटावर्स (Partynite Metaverse) पर इंट्रैक्ट करने की अनुमति देता है. इसकी कल्पना एयरटेल की इंटीग्रेटेड मीडिया एजेंसी एसेंस (Essence) द्वारा की गई थी और गैमिट्रोनिक्स द्वारा इसे डेवलप किया गया है.
एयरटेल के मार्केटिंग डायरेक्टर शाश्वत शर्मा ने कहा कि एक्सट्रीम मल्टीप्लेक्स (Xstream Multiplex) लार्जर दैन लाइफ एक्सपीरिएंस देती है.
04:10 PM IST