AI Voice Scam: आवाज से लूट रहें लाखों रुपये, यहां जानिए कैसे बच सकते हैं इस फ्रॉड से...
एक नए ऑनलाइन स्कैम में हैकर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग करके आपकी आवाज को बदलकर आपसे पैसे मांग रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसे बच सकते हैं इस स्कैम से.
आजकल कई सारी ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम की खबरें सामने आती रहती हैं. Artificial Intellengence यूं तो लोगों के काम को आसान करता है लेकिन हैकर्स इसका गलत इस्तेमाल करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहें हैं. अब एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें स्कैमर्स Ai की मदद से स्कैमर्स आवाज बदल कर आपको ठगने की कोशिस करते हैं और आपसे पैसे की मांग करने लगते हैं. बता दें कि इस स्कैम में स्कैमर्स आपको ऐसे कॉल करते हैं, जिसमें वे आपके किसी जानने वाले और परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं और किसी आपसे पैसों की मांग करते हैं, आवाजें Ai जनरेटेड होती हैं, इसलिए आप इनको नहीं पहचान पाते और अपना कोई करीबी समझकर उसे पैसे दे देते हैं. चलिए जानते हैं आप कैसे इस स्कैम से बच सकते हैं.
Ai Voice Scam क्या है?
Ai के आने के बाद से कई सारे स्कैम्स ने जन्म लिया है जिसमें डीपफेक से लेकर AI वॉयस स्कैम शामिल है. इस स्कैम में स्कैमर्स किसी भी इंसान की आवाज की ऑडियो जनरेट करने के लिए Ai का इस्तेमाल करते हैं और फिर उनसे पैसे निलकवाते हैं. क्योंकि ये आवाजें Ai जनरेटेड होती है इसलिए किसी को ये स्कैमर्स पहचान में नहीं आ पाते हैं. स्कैमर्स इस तकनीक का उपयोग लोगों को अपनी पर्सनल जानकारी देने और पैसे भेजने के लिए करते हैं.
कैसे रहें इससे बच के
जब भी आपको पास कोई कॉल आए तो सामने वाले की पहचान पूरी होने के बाद ही अपनी जानकारी उसे दें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्कैमर्स आपको कॉल लगाते हैं और पर्सनल जानकारी मांगते हैं, इसलिए कोई कॉल करने के साथ ही पैसे या पर्सनल जानकारी मांगे तो समझ जाएं की स्कैमर्स हैं.
अगर किसी नंबर या कॉल को लेकर शक हो तो तुरंत कॉल काट दें और कंपनी से इसकी शिकायत करें साथ ही जांच करने को कहें.
आपको अगर कोई परिवार का सदस्य बनकर कॉल करता है तो पहले नंबर की जांच करें, क्योंकि हो सकता है कि स्कैमर्स घर को कोई सदस्य बनकर आपको कॉल करे और आपसे पैसे लेने की कोशिस करे.
05:18 PM IST