बड़े काम है आरोग्य सेतु ऐप, कोरोना मरीजों का हो रहा है खुलासा
इस ऐप में उन सभी लोगों का डाटा इकट्ठा किया जाता है, जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं.
Aarogya Setu App के जरिए आपको पता चल सकता है कि आपके आसपास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है.
Aarogya Setu App के जरिए आपको पता चल सकता है कि आपके आसपास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है.
कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) को लेकर सचेत रहने के लिए केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) लॉन्च किया है. इस ऐप को तीन करोड़ से ज्यादा लोग अपने फोनों में डाउनलोड कर चुके हैं. कोरोना से लड़ने में यह ऐप (mobile application) एक मजबूत हथियार बनकर उभर रहा है. इस ऐप से कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तीन कोरोना संदिग्धों ने खुद ही सरकार को आरोग्य एप के माध्यम से अपने बारे में जानकारी दी है और उनके नमूने अब जांच के लिए भेजे गए हैं. तीनों व्यक्तियों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया था और जब उन्होंने इस ऐप की सारी जानकारी भरी तो ऐप ने यूजर्स को संक्रमण का जोखिम स्तर बताया था.
चूंकि उनका जोखिम स्तर अधिक था, इसलिए एप ने उन्हें परीक्षण के लिए हेल्पलाइन से संपर्क करने या स्वास्थ्य मंत्रालय को जानकारी देने के लिए विकल्प प्रदान किए. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित करने का विकल्प चुना, जिसने फिर राज्य सरकार को सूचित किया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार से तीनों का नाम, पता और फोन नंबर लेने के बाद हमने अपने कर्मचारियों को नमूने लेने के लिए भेजा, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है."
उन्होंने कहा कि अगर लोग आरोग्य ऐप डाउनलोड करते हैं, तो इससे सरकार को काफी मदद मिलेगी क्योंकि वे स्थिति की गंभीरता को महसूस कर सकेंगे और खुद संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट कर सकते हैं, जैसा कि इन मामलों में हुआ है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
आरोग्य सेतु ऐप
आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) में कई ऐसे फंक्शंस दिए हुए हैं, जिसके जरिए आपको पता चल सकता है कि आपके आसपास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है, क्योंकि इस ऐप में उन सभी लोगों का डाटा इकट्ठा किया जाता है, जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस ऐप में यूजर्स के बारे में कई जानकारी अपलोड की जाती हैं. यूजर्स की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे जानकारी दी जाती है. पूरी जानकारी भरने के बाद यह ऐप बता देगा कि आप कोरोना पीड़ित हो सकते हैं या नहीं। साथ ही यह ऐप आपको यह भी बताएगी कि आप कोरोना पीड़ित व्यक्ति के आसपास हैं या नहीं.
08:36 PM IST