Aarogya ऐप नहीं डाउनलोड किया तो जल्दी करें, यह सर्विस मिलेगी फ्री
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचने के लिए क्या आपके Aarogya setu मोबाइल ऐप डाउनलोड किया है. अगर नहीं तो तुरंत कर लीजिए. क्योंकि इसमें जल्द ही खास फीचर जुड़ने जा रहा है.
सरकारी ऐप आरोग्य सेतु को अब तक करीब 9 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. (Dna)
सरकारी ऐप आरोग्य सेतु को अब तक करीब 9 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. (Dna)
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचने के लिए क्या आपके Aarogya setu मोबाइल ऐप डाउनलोड किया है. अगर नहीं तो तुरंत कर लीजिए. क्योंकि इसमें जल्द ही खास फीचर जुड़ने जा रहा है. बता दें कि सरकारी ऐप आरोग्य सेतु को अब तक करीब 9 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है.
डॉक्टर से फ्री में सलाह
नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने बताया कि इस ऐप में जल्दी ही टेलीफोन से Doctor के परामर्श (Consultation) की सुविधा जोड़ी जाने वाली है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के खिलाफ जारी अभियान को मजबूती देने को लेकर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिये आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल जरूरी कर दिया है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
9 करोड़ बार डाउनलोड
कांत के मुताबिक आरोग्य सेतु ऐप को अब तक करीब नौ करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसमें telemedicine (टेलीफोन से चिकित्सक के परामर्श) की सुविधा को जोड़ा जा रहा है. यह मोबाइल ऐप User को यह जानने में मदद करता है कि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा है या नहीं. यह कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के तरीकों सहित महत्वपूर्ण जानकारी भी देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV
NGO से तालमेल
कांत कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये NGO और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ तालमेल को बने ग्रुप के प्रमुख भी हैं. उन्होंने कहा कि Group-6 अब तक NGO दर्पण मंच से 92 हजार से अधिक एनजीओ और सामाजिक संगठनों (CSO) को जोड़ चुका है.
42 हजार से ज्यादा हुए मरीज
कांत ने बताया कि भारत के 112 पिछड़े जिले कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं. अब तक इन 112 जिलों में लगभग 610 मामले हैं, जो दो प्रतिशत के संक्रमण के राष्ट्रीय औसत से काफी कम हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार तक कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,389 और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42,836 हो गई है.
12:35 PM IST