5G Date launch: इस दिन लॉन्च हो सकती है 5G सेवा, लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कही ये बात
5G Date Launch: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी और कहा कि अब वो समय आ गया है, जब देश की जनता 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी.
5G Date Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि अब 5G टेक्नोलॉजी का इंतजार खत्म हो गया है और बहुत जल्द डिजिटल इंडिया का बेनेफिट हर गांव को मिलने वाला है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी और कहा कि अब वो समय आ गया है, जब देश की जनता 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. 5G टेक्नोलॉजी को लेकर पीएम मोदी के बयान के बाद देश के टेलीकॉम सेक्टर पर एक बार फिर फोकस बढ़ गया है. IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक तौर पर इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) के दौरान 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर सकते हैं.
इंटरनेट की मदद से लोगों की जिंदगी बदली
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम बहुत तेजी से सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. सुदूर इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट की पहुंच के लिए ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछाया जा रहा है. 5जी लॉन्च होने वाला है. ो
टेक्नोलॉजी के विकास से देश को तीन प्रमुख लाभ होने वाले हैं. पहला लाभ शिक्षा के क्षेत्र में है. देश के एजुकेशन सिस्टम में आमूल-चूल परिवर्तन हो रहा है. हेल्थ सिस्टम में भी तेजी से सुधार हो रहा है जिसमें टेक्नोलॉजी का बड़ा योगदान है. कुल मिलाकर डिजिटल क्रांति के कारण लोगों की जिंदगी बदल रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बहुत ज्ल्द आ रहा है 5G
मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी का समर्थन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत की तकनीक का समय है. भारत सरकार ग्रामीण और शहरी भारत के बीच मौजूद डिजिटल विभाजन को पाटने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोदी ने कहा कि 5जी, ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) और सेमीकंडक्टर निर्माण के साथ, जमीनी स्तर पर डिजिटल इंडिया के माध्यम से एक क्रांति आ रही है. सभी टेलीकॉम कंपनियों के पास 5G नेटवर्क लॉन्च करने के लिए आवश्यक तकनीक और स्पेक्ट्रम तक पहुंच है. यह आज होगा या महीने में बाद में कुछ ऐसा है जिसका हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा.
04:49 PM IST