ANMI के 13वें इंटरनेशनल कन्वेंशन में जी बिजनेस चैनल को मिला अवॉर्ड
जी बिजनेस न्यूज चैनल को आउटस्टैंडिंग स्टॉक मार्केट कवरेज के लिए 13वें ANMI इंटरनेशनल कन्वेंशन में प्रेस्टिजियल अवॉर्ड मिला है. एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया यानी ANMI 900 स्टॉक ब्रोकर्स का संगठन है.
जी बिजनेस न्यूज चैनल को आउटस्टैंडिंग स्टॉक मार्केट कवरेज के लिए 13वें ANMI इंटरनेशनल कन्वेंशन में प्रेस्टिजियल अवॉर्ड मिला है. न्यूज चैनल को यह अवॉर्ड बाजार से संबंधित खबरों के टाइमली और एक्युरेट रिपोर्टिंग के लिए मिला है. इसकी मदद से निवेशकों को सही सूचना मिली और फैसला लेने में मदद मिलती है. इस अवॉर्ड शो में इंडियन कैपिटल मार्केट के भविष्य, रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क और डिजिटल इनोवेशन को लेकर कई सत्र का आयोजन किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण चर्चा हुई.
900 ब्रोकर्स का संगठन है ANMI
एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया यानी ANMI 900 स्टॉक ब्रोकर्स का संगठन है. कन्वेंशन का आयोजन दिल्ली में किया गया था. इस इवेंट का थीम 'भारत: अवसरों का एक वैश्विक केंद्र' था. इस इवेंट में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें आने वाले समय में इंडियन कैपिटल कैपिटल मार्केट के ग्रोथ जैसे विषय शामिल रहे. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगी तो किस तरह कैपिटल मार्केट ग्रोथ करेगा. इन विषयों पर चर्चा हुई.
Zee Business को बड़ा सम्मान🏅
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2024
शानदार स्टॉक मार्केट कवरेज के लिए सम्मान📊
ANMI की 13वीं इंटरनेशनल कन्वेंशन में सम्मान
बाजार से जुड़ी सटीक जानकारी देने के लिए अवॉर्ड
निवेशक को सही निर्णय लेने में ज़ी बिज़नेस करता है मदद#ZeeBusiness #ANMI pic.twitter.com/7WaNsKv4pH
बाजार के कई पहलुओं पर हुई चर्चा
इस कार्यक्रम में कैपिटल मार्केट के दिग्गज स्पीकर्स ने बाजार के कई पहलुओं पर अपनी बात रखी. शेयर बाजार के भविष्य, रेग्युलेटरी रिफॉर्म्स, डिजिटल इनोवेशन, सस्टेनेबल इन्वेस्टिंग, मार्केट ट्रेंड्स जैसे विषयों पर इन्होंने अपनी बात रखी. इससे बाजार के आउटलुक, इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजी और ट्रेंड को लेकर बहुत कुछ पता चला.
जी बिजनेस से सटीक और समय पर विश्लेषण किया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ANMI के प्रेसिडेंट विजय मेहता ने कहा कि जी बिजनेस चैनल स्टॉक मार्केट का सटीक विश्लेषण करने में बहुत हद तक सफल रहा है. चैनल ने सही और सटीक जानकारी को सबसे पहले प्रसारित किया. इससे निवेशकों को काफी मदद मिलती है. ANMI कन्वेंशन के कन्वीनर और चेयरमैन हेमंत कक्कर ने कहा कि मैं जी बिजनेस को यह अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने जिस तरह मार्केट को कवर किया है उसकी मान्यता मिलना जरूरी है.
10:09 AM IST