एक WhatsApp मैसेज से डूब गए निवेशकों के 9200 करोड़, 71% घटी कंपनी की मार्केट वैल्यू
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 71 प्रतिशत पर बंद होने से पहले 73 प्रतिशत लुढ़क गया और 58.45 रुपए पर बंद हुआ.
एक्विरस सिक्योरिटीज को संदेश को फैलाने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.
एक्विरस सिक्योरिटीज को संदेश को फैलाने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.
आप अक्सर व्हाट्सऐप पर एक दूसरे से मैसेज, फोटो, वीडियो और अन्य चीजें साझा करते हैं. ऐसे में WhatsApp काफी अच्छा अनुभव देता है. लेकिन यही व्हाट्सऐप किसी कंपनी के लिए संकट बन गया. व्हाट्सऐप के एक मैसेज ने इनफिबीम एवेन्यूज लिमिटेड की 71 प्रतिशत बाजार वैल्यू महज एक दिन में ही खत्म कर दी. दरअसल कारोबारियों के बीच ई-कॉमर्स कंपनी के लेखा (अकाउंटिंग) को लेकर चिंता संबंधी अफवाह वाला संदेश शेयर कर दिया गया.
डोलट कैपिटल मार्केट लि. के विश्लेषक भाविन मेहता ने कंपनी की शनिवार को शेयरधारकों के साथ होने वाली बैठक से ठीक पहले ब्रोकरेज एक्विरस सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को व्हाट्सऐप पर इस संदेश को फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया. इक्विरस के विश्लेषकों ने कुछ महीने पहले कुछ ग्राहकों को भेजा था और गुरुवार को यह व्हाट्सऐप पर आ गया. इस मामले से जुड़े लोगों ने संदेश भेजने वाले की पहचान करने से इनकार करते हुए कहा कि वे इस मामले में कुछ बोलने के लिए उत्तरदायी नहीं हैं.
इकाइयों को ब्याज रहित असुरक्षित लोन देने की अफवाह
मिंट की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को रिकॉर्ड गिरावट के बाद एक्सचेंज को यह स्पष्ट करना पड़ा कि ऐसी कोई छिपी हुई सूचना नहीं है जिससे शेयर मूल्य पर कोई असर पड़ेगा. लोगों ने कहा कि व्हाट्सऐप संदेश में यह कहा गया है कि कंपनी ने अपनी इकाइयों को ब्याज रहित असुरक्षित लोन दिय़ा था. इसमें कहा गया कि कंपनी के वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक इनफिबीम ने संबंधित फर्म को 31 मार्च तक 135 करोड़ रुपए का बिना गारंटी के लोन दिया था.
TRENDING NOW
इक्विरस 1500 मर्चेंट हर माह जोड़ती है
इनफिबीम की वेबसाइट के अनुसार कंपनी एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का परिचालन करती है. यह व्यवसाय से व्यवसाय और व्यवसाय से उपभोक्ता में कारोबार करती है. अगस्त में एक अलग नोट में इक्विरस ने कहा कि कंपनी अपने ई-कॉमर्स कारोबार में 1500 मर्चेंट को हर महीने शामिल कर रही है. पिछले पांच साल में राजस्व में सौ फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
73 प्रतिशत तक लुढ़का शेयर
इक्विरस से जुड़े एक प्रवक्ता से जब इस मामले पर सफाई मांगी गई तो उन्होंने इस पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया. साथ ही इनफिबीम के प्रबंध निदेशक विशाल मेहता ने फोन और मैसेज का कोई उत्तर नहीं दिया. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 71 प्रतिशत पर बंद होने से पहले 73 प्रतिशत लुढ़क गया और 58.45 रुपए पर बंद हुआ.
05:55 PM IST