होम » मार्केट्स » Video: Wealth Creation Day पर अमीशा वोरा ने दी निवेशकों को सलाह, जानिए सबकुछ
Video: Wealth Creation Day पर अमीशा वोरा ने दी निवेशकों को सलाह, जानिए सबकुछ
Wealth Creation Day: आज ज़ी बिज़नेस वेल्थ क्रिएशन डे मना रहा है. आज ही के दिन 2 साल पहले यानी 24 मार्च 2020 को शेयर बाजार ने अपना बॉटम छुआ था. आइए जानते हैं इस मौके पर Prabhudas Leeladhar Group की एमडी अमीषा वोरा ने आज के दिन निवेशकों को क्या सलाह दी है.
Wealth Creation Day: आज ज़ी बिज़नेस वेल्थ क्रिएशन डे मना रहा है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि दो साल पहले यही समय था जब पूरी दुनिया एक ऐसे दौर से गुजर रही थी, जहां वे घर में बैठे रहने के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे. 24 मार्च 2020 को निफ्टी ने अपना सबसे खराब इंट्रा डे 7,511 का लेवल छुआ था. लेकिन ज़ी बिज़नेस का मानना है कि मार्केट में वेल्थ क्रिएशन के लिए यह एक अच्छा समय था. इसलिए ज़ी बिज़नेस अब से हर साल 24 मार्च को Wealth Creation Day मनाएगा. आइए सुनते हैं कि Prabhudas Leeladhar Group की एमडी अमीषा वोरा ने आज के दिन निवेशकों को क्या सलाह दी है.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.