Expert Stocks: विकास सेठी के ये शेयर करें पोर्टफोलियो में शामिल, मिल सकता है दमदार रिटर्न
विकास सेठी ने Praj Industries पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए टार्गेट 420 रुपए और स्टॉप लॉस 390 रुपए का है.
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी है. निफ्टी 240 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 17900 के करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स भी 700 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 59800 के पार ट्रेड कर रहा है. बाजार की चौकरफा तेजी में फार्मा शेयर सबसे आगे हैं. निफ्टी के टॉप गेनर में अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला और सन फार्मा के शेयर सबसे ऊपर हैं. ऑटो शेयरों में भी मजबूत तेजी है. तेजी वाले बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी को कैश मार्केट में दो शेयर पसंद हैं. इसमें Praj Industries और Chemplast Sanmar के शेयर शामिल हैं.
Praj Industries पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने Praj Industries पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए टार्गेट 420 रुपए और स्टॉप लॉस 390 रुपए का है. भारत में बन रहे एथेनॉल प्रोजेक्ट के सेटअप का कारोबार कर रही है. अन्य इंडस्ट्री के लिए एग्रो प्रोसेस का भी कारोबार करती है, जिसमें बायो-फ्यूल, बायो- गैस सेगमेंट शामिल हैं. कंपनी की मौजूदगी 75 से ज्यादा देशों में है. एथेनॉल प्रोजेक्ट सेटअप करने के कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 65 फीसदी से ज्यादा है. सरकार ने कहा कि एथेनॉल ब्लेंडिंग को 10 फीसदी से बढ़ाकर 2025 तक 20 फीसदी करने की योजना है. ऐसे में कैपेसिटी विस्तार के लिए सेक्टर में 12000 करोड़ रुपए का निवेश होगा. इससे कंपनी के लिए करीब 8 से 9 हजार करोड़ रुपए को मौके बनेंगे. इसका अलावा डीजल ब्लेंडिंग को लेकर सेक्टर में कई बदलाव होने हैं. इसका भी फायदा कंपनी को होगा. 2 जी एथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी IOC का सेटअप किया है. कंपनी के पास 33 करोड़ रुपए का ऑर्डरबुक है. जून तिमाही में कंपनी का PAT 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
📊⚡️विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से Praj Industries और Chemplast Sanmar में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2022
जानिए इस वीडियो में.. @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/mYYWTNX1NL
Chemplast Sanmar खरीदें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने Chemplast Sanmar पर भी खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर पहला टार्गेट 460 रुपए और दूसरा टार्गेट 470 रुपए, जबकि स्टॉप लॉस 428 रुपए है. कंपनी स्पेश्यालिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. एग्रोकेमिकल्स, फार्मा और फाइन केमिकल के लिए इंटरमीडिएट बनाती है. हाल ही में कंपनी का IPO 541 रुपए के भाव पर IPO आया था. SBI MF और मिरे असेट फंड ने कंपनी में IPO के दौरान और बाद भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी जो प्रोडक्ट्स तैयार करती है उनकी डिमांड विदेशों में ज्यादा है, क्योंकि पीयर्स कंपनियों के प्लांट विदेशों में अलग-अलग वजहों से बंद हुए हैं. कंपनी ने अपना कर्ज घटाकर जीरो कर दिया है. शेयर का फंडामेंटल्स भी काफी मजबूत है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है.
03:49 PM IST