Video: शेयर बाजार पर महंगाई का रेड अलर्ट! बाजार में किन ट्रिगर्स का दिखा असर? देखें Market Wrap
Market Wrap: बीते हफ्ते शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट के सेंटीमेंट का कैसा असर रहा. बीते हफ्ते कौन से बड़े ट्रिगर्स रहे और और अगले हफ्ते के लिए क्या मार्केट आउटलुक है, आइए जानते हैं.
Market Wrap: बीते हफ्ते शेयर बाजारों में रेपो रेट, इंफ्लेशन डेटा का असर दिखाई दिया. RBI पॉलिसी से लेकर, US इंफ्लेशन डेटा तक शेयर मार्केट्स के लिए ये कई बड़ी खबरों वाला हफ्ता रहा. लेकिन हां, बीते हफ्ते ट्रेंड बिकवाली का दिखा था, लेकिन फिर FIIs खरीदारी करते नजर आए. ग्लोबल मार्केट के सेंटीमेंट का कैसा असर रहा. बीते हफ्ते कौन से बड़े ट्रिगर्स रहे और और अगले हफ्ते के लिए क्या मार्केट आउटलुक है, आइए जानते हैं.
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी ने रेपो रेट को लगातार तीसरी बार 6.5 पर्सेंट पर स्थिर रखने का फैसला किया है. इसके साथ गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि आरबीआई बैंकों के पास लिक्विडिटी कम करने के लिए कुछ स्टेप्स उठा रहा है, जैसे कि बैंकों को अपने पास 10% इंक्रीमेंटल CRR रखना होगा. इसके बाद बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट आई थी.
अमेरिकी बाजारों में कैसा रहा असर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूएस इंफ्लेशन का जुलाई का डेटा भी आया है बीते हफ्ते. यूएस में महंगाई 4.7% दर्ज हुई है, धीरे-धीरे महंगाई नीचे आती दिख रही है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि US Fed अब आगे इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाएगा. इंफ्लेशन डेटा के बाद अमेरिकी बाजारों में ओवरऑल तेजी आई. हालांकि, हफ्ते की शुरुआत में Moody's ने यूएस के 10 बैंकों (M&T Bank Corp., Webster Financial Corp., BOK Financial Corp., Old National Bancorp, Pinnacle Financial Partners Inc., and Fulton Financial Corp.) की रेटिंग कम कर दी थी, और दूसरे 11 लेंडर्स (PNC Financial Services Group, Capital One Financial Corp., Citizens Financial Group Inc., Fifth Third Bancorp, Regions Financial Corp., Ally Financial Inc., Bank OZK and Huntington Bancshares Inc.) के लिए निगेटिव आउटलुक रखा था, जिससे बाजार में गिरावट आई थी.
Video देखें:
इस हफ्ते भी कई कंपनियों ने Q1 के नतीजे पेश किए हैं. Trent, mazgaon deck, tata power, LIC, SAIL, Apollo Tyres (Logo on Screen) जैसी बड़ी कंपनियों ने रिजल्ट्स पेश किए. अच्छे नतीजों ने शेयरों में उड़ान भरी. उधर, कमोडिटी मार्केट में महंगाई के आंकड़ों के बाद गोल्ड स्ट्रॉन्ग हुआ है, लेकिन क्रूड 7 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा है. डॉलर इंडेक्स 87 डॉलर के आसपास स्ट्रॉन्ग चल रहा है.
अगले हफ्ते का Market Outlook
अब अगले हफ्ते पर नजर डालें तो कुछ बड़े ट्रिगर्स रहेंगे, जिसमें भारत में महंगाई का डेटा रहेगा. सोमवार को इंफ्लेशन पर आंकड़े आएंगे. हालांकि, यहां से किसी राहत की उम्मीद नहीं है. जुलाई में हमने जो महंगाई देखी है, उसके बेस पर आरबीआई MPC में पहले ही जुलाई-अगस्त के महंगाई के अनुमान को बढ़ा दिया गया है. टमाटर, प्याज जैसी सब्जियों की कीमतों में उछाल से इंफ्लेशन प्रेशर बढ़ा है. आरबीआई का अनुमान है कि जुलाई-अगस्त में महंगाई 5.4% पर रह सकती है.
इसके अलावा, अगले हफ्ते भी Q1 के रिजल्ट्स आते रहेंगे. ITC, DIVI'S LAB और GMR Group के नतीजे आएंगे. रिजल्ट का सीजन अगले हफ्ते खत्म भी हो जाएगा.
08:54 AM IST