उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO पर जानिये अनिल सिंघवी की राय, नहीं रहेगा कोई कन्फ्यूजन
Ujjivan IPO: अगर निवेश करने के लिहाज से आपका मिडियम से लॉन्ग टर्म आउटलुक है तब भी आपको इसमें पैसा लगाना चाहिए.
रिटर्न के लिहाज से पैसे बनने की संभावना ज्यादा हैं. (जी बिजनेस)
रिटर्न के लिहाज से पैसे बनने की संभावना ज्यादा हैं. (जी बिजनेस)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) का आज आईपीओ (Ujjivan IPO) खुलने वाला है. निवेशकों के मन में इस आईपीओ को लेकर कई सारे सवाल चल रहे होंगे. इस आईपीओ को लेकर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों को इसमें पैसा लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लिस्टिंग गेन के लिए जरूर पैसा लगाएं. इसमें आपको अच्छी लिस्टिंग गेन्स मिलेंगे. अगर निवेश करने के लिहाज से आपका मिडियम से लॉन्ग टर्म आउटलुक है तब भी आपको इसमें पैसा लगाना चाहिए.
सिंघवी की राय में कंपनी के वैल्यूएशन ठीक हैं. उनका कहना है कि प्राइवेट बैंक (Private Bank) की तुलना में अभी स्मॉल फाइनेंस बैंक ज्यादा ठीक लग रहे हैं. वहां पर रिटर्न के लिहाज से पैसे बनने की संभावना ज्यादा हैं. उनका कहना है कि आप प्राइवेट बैंक में आरबीएल या बंधन बैंक (Bandhan Bank) से उतना पैसा शायद न बना पाएं जितना कि 36-37 रुपये वाले उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसी कंपनियों से बना सकेंगे. उनके मुताबिक निवेशक छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेशकों से सिंघवी यह भी कह रहे हैं कि यहां से बाजार में कितना भी करेक्शन हो जाए, आपको नुकसान नहीं होगा. इसकी चिंता न करें. उनका कहना है कि काफी लंबे समय बाद यह एक शानदार एंकर बुक है. इसलिए निवेशक इस आईपीओ में जरूर पैसा लगाएं.
01:41 PM IST