Stocks in Focus: त्योहारों पर लौटेगा ट्रैवल इंडस्ट्री के अच्छे दिन, इन शेयरों पर रखें नजर
कोरोना महामारी के दौरान ट्रैवल इंडस्ट्री का हाल सबसे ज्यादा खराब रहा. पिछले 2 सालों में ट्रैवल और उससे जुड़े सेक्टर पर बुरा असर पड़ा.
त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. इसमें लोगों का घूमना-फिरना बढ़ेगा. क्योंकि अक्टूबर से मार्च के दौरान सैलानियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में ट्रैवल और उससे जुड़ी इंडस्ट्री फोकस में रहने वाले हैं. ऐसे में निवेशकों को इन सेक्टर से जुड़े शेयरों पर नजर रखनी चाहिए.
कोरोना से उबर रहा ट्रैवल इंडस्ट्री
कोरोना महामारी के दौरान ट्रैवल इंडस्ट्री का हाल सबसे ज्यादा खराब रहा. पिछले 2 सालों में ट्रैवल और उससे जुड़े सेक्टर पर बुरा असर पड़ा. ऐसे में जब कोरोना से थोड़ी राहत नजर आ रही है तो लोग बाहर घूमने का प्लान कर रहे. रेटगेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैवल इंडस्ट्री को फेस्टिव सीजन से बड़ा फायदा होने वाला है. इसमें सबसे बड़ा फायद एयरपोर्ट और बड़े राज्यों को होने वाला है. ज़ी बिजनेस के आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री में इस साल जोरदार रिकवरी देखने को मिलेगी, क्योंकि त्योहारी सीजन में घरेलू और विदेशी सैलानियों की भीड़ काफी बढ़ने वाली है. हालांकि, आमतौर पर साल में अक्टूबर से लेकर मार्च के दौरान सैलानियों की संख्या बढ़ती है, लेकिन कोरोना के चलते पिछले 2 साल से स्थिति अच्छी नहीं रही.
🏩🛎️त्योहारों पर बढ़ेगा घूमना-फिरना...#travel इंडस्ट्री के आएंगे अच्छे दिन
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 7, 2022
बढ़ने वाली है इस बार यात्रियों की संख्या🧳
💫किन शेयरों पर करें फोकस?
जानिए पूरी डिटेल्स आशीष चतुर्वेदी से...@AshishZBiz @deepdbhandari #Tourism #hotels pic.twitter.com/PBhhyBIbvY
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन देशों से आएंगे सैलानी
रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर फुटफॉल 25 लाख के पार पहुंच सकता है. दोनों एयरपोर्ट पर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के दौरान फुटफॉल 25 लाख के पार रह सकता है. फुटफॉल के आंकड़ों की बात करें तो 2019 के मुकाबले इस साल यह 17 फीसदी ज्यादा रह सकता है. यही नहीं इस साल विदेशी सैलानियों की संख्या भी बढ़ेगी. इसमें अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया से सैलानी आएंगे.
सैलानी बढ़ेंगे तो इन शेयरों को होगा फायदा
अब शेयरों की बात करें तो इसमें सबसे पहले Dreamfolks Services का शेयर फोकस में रहेगा. कंपनी एयरपोर्ट एग्रीगेटर प्लैटफॉर्म फैसिलिटी मुहैया कराती है. शेयर की लिस्टिंग सोमवार को ही हुआ है. ट्रैवल बढ़ने से एविएशन स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे, जिसमें इंटरग्लोब एविएशन और स्पाइसजेट के शेयर शामिल हैं. क्योंकि एयरट्रैफिक बढ़ेगा तो इन कंपनियों की आय में भी इजाफा देखने को मिलेगा. होटल सेक्टर के शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. होटल कंपनियों की एवरेज रूम रेंट और ऑक्युपेंसी लेवल दोनों में बढ़त देखने को मिली है. ऐसे में इंडियन होटल और EIH लिमिटेड के शेयर पर फोकस रहेगा.
05:13 PM IST