SBI समेत इन 20 शेयरों में खरीदारी कर कमाएं पैसा, निवेशकों को है ये सलाह
सोमवार को एसबीआई (SBI) के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. अगर आप भी आज पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो एसबीआई (State bank of india) में खरीदारी कर सकते हैं.
IRCTC के शेय़र्स में तेजी देखने को मिल सकती है. (Reuters)
IRCTC के शेय़र्स में तेजी देखने को मिल सकती है. (Reuters)
शेयर बाजार (Share market) में सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान कई शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है, जिसमें पैसा लगाकर निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें आज दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें कुछ शेयर बिकवाली वाले हैं और कुछ शेयर खरीदारी वाले हैं. सोमवार को एसबीआई (SBI) के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. अगर आप भी आज पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो एसबीआई (State bank of india) में खरीदारी कर सकते हैं.
इन शेयरों पर रखें फोकस
आशीष के मुताबिक आज भारती एयरटेल, पीवीआर, सिप्ला और शॉपर्स स्टॉप के शेयरों में भी तेजी आ सकती है. वहीं, कैडिला के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, दीपांशु के मुताबिक, एसबीआई (SBI) और फेडरल बैंक (Federal bank) में तेजी देखने को मिल सकती हैं. नई तेजस ट्रेन लॉन्च होने वाली है, जिसके चलते IRCTC में भी तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं, एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में आज गिरावट आ सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आशीष के शेयर -
1. Bharti airtel - खरीदें
टारगेट प्राइस- 470 रुपए
स्टॉप लॉस- 450 रुपए
2. Snowman logistics - खरीदें
टारगेट प्राइस- 45 रुपए
स्टॉप लॉस- 42 रुपए
3. PVR - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1950 रुपए
स्टॉप लॉस- 1864 रुपए
4. Motherson Sumi - खरीदें
टारगेट प्राइस- 152 रुपए
स्टॉप लॉस- 146 रुपए
5. Shoppers Stop - खरीदें
टारगेट प्राइस- 380 रुपए
स्टॉप लॉस- 352 रुपए
6. Exide industries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 192 रुपए
स्टॉप लॉस- 182 रुपए
7. Apollo Hospitals - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1460 रुपए
स्टॉप लॉस- 1407 रुपए
#FastMoney | जानिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल@AnilSinghvi_ @KushalGupta44 @AshishZBiz pic.twitter.com/J4KczWLyun
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2019
8. Petronet LNG - खरीदें
टारगेट प्राइस- 280 रुपए
स्टॉप लॉस- 267 रुपए
9. Cipla - खरीदें
टारगेट प्राइस- 495 रुपए
स्टॉप लॉस- 474 रुपए
10. Cadila - बेचे
टारगेट प्राइस- 244 रुपए
स्टॉप लॉस- 259 रुपए
दीपांशु के शेयर-
1. SBI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 345 रुपए
स्टॉप लॉस- 334 रुपए
2. Federal Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 91 रुपए
स्टॉप लॉस- 86.5 रुपए
3. Axis Bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 745 रुपए
स्टॉपलॉस- 767 रुपए
4. REL Capital - खरीदें
टारगेट प्राइस- 15.5 रुपए
स्टॉपलॉस- 12.5 रुपए
5. IRCTC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 900 रुपए
स्टॉपलॉस- 875 रुपए
6. Balrampur chini - खरीदें
टारगेट प्राइस- 189 रुपए
स्टॉपलॉस- 182.5 रुपए
7. Muthoot finance - बेचे
टारगेट प्राइस- 775 रुपए
स्टॉपलॉस- 750 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. PSP projects - बेचे
टारगेट प्राइस- 500 रुपए
स्टॉपलॉस- 485 रुपए
9. MCX - बेचे
टारगेट प्राइस- 1205 रुपए
स्टॉप लॉस- 1180 रुपए
10. Asian paints - बेचे
टारगेट प्राइस- 1845 रुपए
स्टॉपलॉस- 1800 रुपए
09:28 AM IST