Stock to Buy: पैसे से बनेगा पैसा! दमदार मुनाफे के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, देखें टारगेट
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये शेयर मोटा मुनाफा दिला सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है और गिरावट के दौर मे किस शेयर में पैसा लगा सकते हैं या कैसे मार्केट में मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए यहां एक दमदार शेयर को चुना है और निवेशकों को वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद आया ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज बाजार में गिरावट के दौरान एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. संदीप जैन ने Panama Petrochem को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट से समझें कि इस शेयर में किस टारगेट प्राइस के लिए पैसा लगाना चाहिए और खरीदारी क्यों करनी चाहिए.
🔰💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2022
आज Panama Petrochem Ltd. को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...
देखिए LIVE 👉 https://t.co/k37udOAMB4@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/Z51O55evc1
Panama Petrochem में क्यों करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Panama Petrochem को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये काफी दमदार और सॉलिड स्टॉक है और इस पर पहले भी वो खरीदारी करने की राय दे चुके हैं.
Panama Petrochem - Buy
- CMP - 306
- Target - 350
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1983 से काम कर रही है और इसके 4 प्लांट्स हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक प्रमोटर्स का बैकग्राउंड भी गजब का है. ये कंपनी पेट्रोलियम जैली बनाने का काम करती है. खरीदारी से पहले समझ लेते हैं कंपनी के फंडामेंटल्स.
कैसे हैं कंपनी फंडामेंटल्स
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये शेयर 7.5 के PE मल्टीपल पर ये स्टॉक ट्रेड करता है और कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है. इसके अलावा शेयर की रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी है. तिमाही नतीजों पर नजर डालें तो जून 2021 में 58 करोड़ रुपए का कंपनी ने मुनाफा कमाया था लेकिन जून 2022 में कंपनी ने 65 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71 फीसदी की है.
12:42 PM IST