लगातार पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानिए एक लीटर की कीमत
गुरुवार को देश के सभी माहनगरों में पेट्रोल के दाम स्थिर हैं. राजधानी नई दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के भाव (petrol price in new delhi ) में 5 पैसे का इजाफा हुआ था. इस बढ़त के बाद यहां पेट्रोल का भाव 74.91 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.
पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ. (Source:IANS)
पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ. (Source:IANS)
पिछले पांच दिनों से पेट्रोल की कीमतों (Petrol price) में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. गुरुवार को देश के सभी माहनगरों में पेट्रोल के दाम स्थिर हैं. राजधानी नई दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के भाव (petrol price in new delhi ) में 5 पैसे का इजाफा हुआ था. इस बढ़त के बाद यहां पेट्रोल का भाव 74.91 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. वहीं, दिल्ली में एक लीटर डीजल का रेट (Diesel price) 65.78 रुपए प्रति लीटर है.
इन शहरों में भी स्थिर रहे दाम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई की बात करें तो यहां भी रविवार को पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. फिलहाल गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल का भाव 80.59 रुपए और चेन्नई में 77.91 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा डीजल का दाम मुंबई में 69 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नईवासियों को डीजल खरीदने के लिए 77.91 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे.
कोलकाता में भी नहीं हुआ बदलाव
IOCL के मुताबिक, गुरुवार को कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का भाव 77.61 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में रविवार को पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इसके अलावा डीजल का भाव 68.19 रुपए प्रति लीटर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कच्चे तेल के रेट में आई नरमी
बता दें कि डीजल के दाम में शुक्रवार को 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़त देखने को मिली थी. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में थोड़ी नरमी देखने को मिली है. कच्चे तेल के दाम में नरमी से आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के भाव में भी राहत देखने को मिल सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
6 बजे तय होते हैं पेट्रोल के दाम
देश में ऑयल कंपनियों के द्वारा हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के भाव तय किए जाते हैं. कंपनियों की ओर से जारी किए गए रेट में पेट्रोल की कीमतें के साथ ही एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
08:15 AM IST