Bharti airtel-Sun Pharma समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, जानिए क्या हो स्ट्रैटजी
शेयर बाजार (Indian Share market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर उनसे जुड़ीं खबरों का असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इन शेयरों पर आज फोकस रखना चाहिए. इसमें कुछ शेयरों में तेजी आ सकती है. वहीं कुछ शेयरों में गिरावट भी आने की संभावना है.
सोमवार को खबरों के चलते कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. (Reuters)
सोमवार को खबरों के चलते कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. (Reuters)
शेयर बाजार (Indian Share market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर उनसे जुड़ीं खबरों का असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इन शेयरों पर आज फोकस रखना चाहिए. इसमें कुछ शेयरों में तेजी आ सकती है. वहीं कुछ शेयरों में गिरावट भी आने की संभावना है. अगर आप भी शेयर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
जी बिजनेस की रिसर्स टीम ने आपके लिए कुछ शेयर निकाले हैं, जिनमें खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
जानें, खबरों के चलते आज किन शेयरों में रहेगी हलचल!#StockInNews @AnilSinghvi_ @devanshiashar pic.twitter.com/CTPfz3ExsB
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2019
इन शेयरों में आ सकती है तेजी-
- देवांशी के मुताबिक आज सरकारी बैंकों पर नजर रखें क्योंकि आरबीआई (Reserve bank of india) 10,000 करोड़ का OMO करने वाली है. यानी दस हजार करोड़ के बॉन्ड खरीदेगी और शॉर्ट टर्म सिक्योरिटीज को बेचेगी.
- इसके अलावा भारती एयरटेल मिनिमम रिचार्ज और बेसिक टैरिफ में इजाफा कर दिया है, जिसके कारण आज यह स्टॉक फोकस में रह सकता हैं.
- स्नोमैन लॉजिस्टिक और अडानी पोर्ट्स भी आज एक्शन में रहेंगे. बता दें कि स्नोमैन लॉजिस्टिक की 26 फीसदी हिस्सेदारी अडानी पोर्ट्स खरीदेगा. बोर्ड ने इसको मंजूरी दे दी है.
- इसके अलावा सन फार्मा के शेयरों में तेजी आ सकती है. कंपनी के टोब्रामाइसिन को US FDA से मंजूरी मिल गई है, जिसके चलते इस शेयर में तेजी आ सकती है.
- NCC लिमिटेड भी आज फोकस में रह सकता है. कंपनी अपनी 2 सब्सिडियरी कंपनियों का विलय करने की तैयारी में हैं.
TRENDING NOW
प्रिंस पाइप्स के आईपीओ की होगी लिस्टिंग
इसके साथ ही प्रिंस पाइप्स की आज लिस्टिंग होने वाली है, जिसका प्राइस बैंड 177 से 178 रुपए प्रति शेयर था. कंपनी ने इश्यू प्राइस 178 रुपए तय किया था. इसके जरिए कंपनी ने लगभग 500 करोड़ रुपए जुटाए हैं. फिलहाल इस आईपीओ को बाजार में बहुत ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन शेयरों में आ सकती है गिरावट-
- NHPC पूंजी जुटाने पर बोर्ड की बैठक होगी. इसके साथ ही JB केमिकल के बायबैक की आज आखिरी तारीख है. इसका बायबैक 16 दिसंबर को खुला था.
- उत्तर प्रदेश के PSP प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाई गई है तो इस शेयर में गिरावट देखने को मिल सकते हैं.
- PI इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आ सकती है.
08:57 AM IST