Theme Stocks: 'लीन एंड क्लीन' थीम पर दौड़ेंगे ये 4 शेयर, 1 साल में मिल सकता है 21% तक का दमदार रिटर्न
SID ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम लीन एंड क्लीन (LEAN & CLEAN) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर CONCOR, Coromandel International, Tata Consumer और NOCIL को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम लीन एंड क्लीन (LEAN & CLEAN) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर CONCOR, Coromandel International, Tata Consumer और NOCIL को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 21 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'लीन एंड क्लीन' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि ऊंची ब्याज दरों के माहौल में हमें ऐसा थीम खरीदना है, जिसमें सेफ्टी है. वो थीम है लीन एंड क्लीन (LEAN & CLEAN), यानी लो डेट और अच्छे व मजबूत मैनेजमेंट वाली कंपनियां है. कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी इनपुट कॉस्ट और कर्ज पर जो ब्याज चुकाते हैं, उस पर निर्भर करती है. ब्याज दरों में अनिश्चितता रहने की उम्मीद है. ऐसे में कम कर्ज वाली कंपनियों में बने रहना समझदारी है. बढ़ती ब्याज दरों से कंपनी की कमाई कम है. इसलिए कर्ज मुक्त कंपनियों की स्थिति बेहतर है. अगर कंपनियों का कर्ज कम है और वो ज्यादा कैश बचा सके, तो कंपनियों के लिए ज्यादा बेहतर है. कॉस्ट ऑफ कैपिटल बेहतर वैल्युएशन के लिए काफी अहम है. लो डेट हमेशा से इन्वेस्टमेंट के नजरिए से सेफ्टी देती है. इसलिए आज की थीम 'लीन एंड क्लीन' है.
📺📝📊जानिए निवेश के लिए कंपनियां जिनका क्षमता विस्तार पर है फोकस..
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2022
थीम के हिसाब से किस शेयर में करें कितना एलोकेशन?
पोर्टफोलियो बनाने का शानदार मौका...
देखिए SID की SIP - Siddharth Investment Portfolio#SIDKiSIP | @AnilSinghvi_ | @s_sedani05 #StockInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/HpQYbUsjJm
ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
CONCOR
लक्ष्य 780 रु
रिटर्न (1 साल) 19%
एलोकेशन 30%
TRENDING NOW
Coromandel International
लक्ष्य 1012 रु
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 30%
Tata Consumer
लक्ष्य 904 रु
रिटर्न (1 साल) 20%
एलोकेशन 30%
NOCIL
लक्ष्य 320 रु
रिटर्न (1 साल) 21%
एलोकेशन 10%
07:17 PM IST