टैक्स कलेक्शन के मोर्चे पर बड़ी राहत, नेट टैक्स में 31%, कॉरपोरेट में 21% बढ़ोतरी- जानिए नए आंकड़े
Tax collection: इस बार काफी अच्छा टैक्स कलेक्शन देखने को मिला है. जहां 'नेट टैक्स कलेक्शन में 15 मार्च तक 31 फीसदी इजाफा हुआ है. वहीं कॉरपोरेट टैक्स में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Tax collection: सरकार ने टैक्स कलेक्शन के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है. नेट टैक्स कलेक्शन में 31 फीसदी और कॉरपोरेट टैक्स में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. टैक्स कलेक्शन के ये आंकड़े 15 मार्च तक के हैं. पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax) एसटीटी (STT) को मिलाकर December क्वॉर्टर से इस क्वॉर्टर में टैक्स कलेक्शन में 42 पर्सेंट का इज़ाफ़ा हुआ है. सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़ा टैक्स केलक्शन. ज़ी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक टैक्स कलेक्शन का ये आंकड़ा 15 मार्च तक का है.
टैक्स कलेक्शन के आंकड़े
ज़ी बिज़नेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नेट टैक्स कलेक्शन में 15 मार्च तक 31 फीसदी इजाफा हुआ है. वहीं कॉरपोरेट टैक्स में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पर्सनल इनकम टैक्स और एसटीटी (STT) को मिलाकर देखा जाए, तो इसमें 42 फीसदी का क्वाटर टू क्वाटर इजाफा हुआ है. यानी की इस बार काफी अच्छा टैक्स कलेक्शन देखने को मिला है.'
#NewsUpdate
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2022
⚡️📊टैक्स कलेक्शन के मोर्चे पर बड़ी राहत.. pic.twitter.com/cnpnlJ0582
वहीं अगर टैक्स कलेक्शन को जोड़ा जाए, तो आज यानी 15 मार्च तक के नेट टैक्स कलेक्शन में FY 20-21 के मुक़ाबले 51 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है. वहीं कॉरपोरेट टैक्स में भी पिछले क्वॉर्टर के मुक़ाबले 21 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है.
10:51 AM IST