Tata Group के होटल शेयर में बनेगा मुनाफा! Rakesh Jhunjhunwala ने भी किया है निवेश, चेक कर लें ब्रोकरेज का टारगेट
Tata Group Stocks Indian Hotels: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने इंडियन होटल्स में खरीदारी की राय दी है. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) के पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स का स्टॉक लंबे समय से शामिल है.
Tata Group Stocks: बाजार की उठापटक में किसी क्वालिटी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के हॉस्पिटैलिटी स्टॉक इंडियन होटल्स (The Indian Hotels Company Limited) पर दांव लगा सकते हैं. बेहतर ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने इंडियन होटल्स में खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंडस्ट्री में रिकवरी से ग्रोथ बेहतर दिखाई दे रही है. कंपनी के बिजनेस सेगमेंट में अच्छी-खासी रिकवरी है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) के पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स का स्टॉक लंबे समय से शामिल है. अभी उनकी कंपनी में होल्डिंग 2.1 फीसदी है.
Indian Hotels: 270 रुपये टारगेट
ब्रोकरेज फर्म UBS ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी (BUY on Indian Hotels) की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 270 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही (H1FY23) में होटल इंडस्ट्री में रिकवरी आने की उम्मीद है. इसका फायदा इंडियन होटल्स की ग्रोथ और मार्जिन्स में देखने को मिल सकता है. दमदार रिकवरी के चलते बेहतर ग्रोथ की संभावनाएं बन रही है. बिजनेस में सेगमेंट में अच्छी खासी रिकवरी है. वहीं, लेजर सेगमेंट की परफॉर्मेंस लगातार बेहतर बनी हुई है. रिकवरी के मजबूत आउटलुक में मार्केट पूरी तरह सपोर्ट नहीं कर रहा है. ब्रोकरेज ने FY23-24 के लिए अर्निंग्स अनुमान 9-12 फीसदी बढ़ा दिया है.
20 अप्रैल 2022 को इंडियन होटल्स का शेयर 223.05 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 21 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. 23 मई के इंट्राडे कारोबार में शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 78 फीसदी से ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल अब तक स्टॉक में करीब 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Rakesh Jhunjhunwala का भी निवेश
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी इंडियन होटल्स में निवेश किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध Indian Hotels के मार्च 2022 (Q4FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की होल्डिंग 2.1 फीसदी (30,016,965 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:37 PM IST