Tata Group के इस स्टॉक में मिल सकता है 41% तक का शानदार रिटर्न; दमदार बिजनेस आउटलुक पर BUY रेटिंग, देखें टारगेट
Tata Group Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज रिसर्च फर्म जेफरीज (Jefferies) ने टाटा कंज्यूमर (TCPL) पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बिजनेस कंसॉलिडेशन के बाद से TCPL एक मजबूत फूड एंड बेवरेजेज (F&B) कंपनी के रूप में उभरी है.
Tata Group Stocks: जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते ग्लोबल बाजारों में जारी उठापटक से भारतीय बाजारों को भी झटका लग रहा है. घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच, अगर अपने पोर्टफोलियो के लिए क्वालिटी शेयर की तलाश कर रहे हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products Limited) के स्टॉक दांव लगा सकते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज रिसर्च फर्म जेफरीज (Jefferies) ने टाटा कंज्यूमर (TCPL) पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बिजनेस कंसॉलिडेशन के बाद से TCPL एक मजबूत फूड एंड बेवरेजेज (F&B) कंपनी के रूप में उभरी है.
TCPL: क्या है ब्रोकरेज की राय
जेफरीज (Jefferies) का कहना है कि बिजनेस कंसॉलिडेशन के बाद से टाटा कंज्यूमर एक मजबूत F&B कंपनी के रूप में ट्रांसफॉर्म हुई है. भारतीय बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 70 फीसदी है, जिसमें चाय और नमक कैटेगरी में लीडिंग ब्रांड हैं. इसके साथ ही हाई-ग्रोथ सेंटीमेंट जैसेकि दालें, ब्रेकफॉस्ट वगैरह में भी कंपनी मजबूत स्थिति में है. कुल मिलाकर कंपनी के पोर्टफोलियो में लीडर ब्रांड्स के मिक्स्ड प्रोडक्ट हैं. इसके अलावा धीरे-धीरे बढ़ रहे इंटरनेशनल बिजनेस से प्रॉफिटेबिलिटी बेहतर हुई है.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के यूनिक पोर्टफोलियो के लिए बेहतर मार्जिन दिखाई दे रहा है. अपने पीयर्स के मुकाबले मार्जिन्स में कंपनी बेहतर स्थिति में है. ब्रोकरेज ने FY22-25E के लिए EPS का 17 फीसदी सीएजीआर अनुमान लगाया है और 'बाय' रेटिंग दी है.
TRENDING NOW
बता दें, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (TGB, चाय और कॉफी) और टाटा केमिकल्स के कंज्यूमर बिजनेस (नमक और दालें) के मर्जर के बाद 2019 में TCPL बनी थी. मर्जर के बाद कंपनी का फोकस और स्केल प्रोडक्ट्स को स्ट्रीमलाइन करने में और बेहतर हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tata Consumer: 41% तक उछल सकता है शेयर
जेफरीज ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है. साथ ही 920 रुपये प्रति शेयर (SoTP-based) का टारगेट दिया है. हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि अपसाइड केस में यह शेयर 1060 रुपये तक जा सकता है. 9 जून को शेयर का भाव 754 रुपये रहा. इस तरह, करंट भाव से शेयर में करीब 41 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के सामने हालांकि तेजी से बढ़ता इनपुट कॉस्ट, कंजम्प्शन में स्लोडाउन और बड़े पैमाने पर मर्जन एंड एक्वीजिशन का रिस्क है. हालांकि, नजरिया पॉजिटिव है. डाउनसाइड केस में शेयर 640 रुपये तक आ सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
10:38 AM IST