Tata Group Stock: कमजोर नतीजों के बाद Voltas के शेयर में क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें, चेक करें ब्रोकरेज का नया टारगेट
Tata Group Stock Voltas: नतीजों के बाद वोल्टास के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस की मिलीजुली राय दी है. इक्विटी रिसर्च फर्म का कहना है कि समर डिमांड मजबूत है, लेकिन मार्जिन आउटलुक सुस्त है.
Tata Group Stock Voltas: टाटा ग्रुप की कूलिंग प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी वोल्टास (Voltas) के जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 24 फीसदी घटा है. मार्केट शेयर को लेकर भी दबाव है. नतीजों के बाद स्टॉक में करीब 16 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं, तिमाही नतीजों के बाद वोल्टास के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस की मिलीजुली राय दी है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर पर होल्ड और बिकवाली की राय दी है. इक्विटी रिसर्च फर्म्स का कहना है कि समर डिमांड मजबूत है, लेकिन मार्जिन आउटलुक सुस्त है.
Tata Voltas: क्या है ब्रोकरेज राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने वोल्टास (Voltas Limited) पर बिकवाली की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,000 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत समर डिमांड है लेकिन मार्जिन आउटलुक सुस्त है. चौथी तिमाही में एबिटडा अनुमान में 2-6 फीसदी की कटौती हुई है.
मैक्वायरी (Macquarie) ने वोल्टास पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 1028 रुपये से घटाकर 940 रुपये कर दिया है. वहीं, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने वोल्टास पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग रखी है. टारगेट प्राइस 1120 रुपये से घटाकर 1070 रुपये कर दिया है.
TRENDING NOW
क्रेडिट सुईस की ने वोल्टास पर रेटिंग न्यूट्रल से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1225 रुपये से घटाकर 975 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि वोल्टास की री-रेटेड हुआ है और सेक्टर की हाई वैल्युएशन पर है. मार्जिन प्रेशर बना रह सकता है. वहीं, नोमुरा (Nomura) की वोल्टास पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग बरकरार है. साथ ही टारगेट प्राइस 1270 रुपये से घटाकर 1084 रुपये कर दिया है.
वहीं, जेफरीज (Jefferies) और सिटी (CITI) ने वोल्टास पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. हालांकि, जेफरीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 1450 रुपये से घटाकर 1385 रुपये प्रति शेयर किया है. वहीं, सिटी ने भी टारगेट 1378 से घटाकर 1225 रुपये किया है.
ICICI सिक्युरिटीज ने वोल्टास पर 'होल्ड' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1033 रुपये रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Voltas: Q4 के नतीजे कैसे रहे?
Tata Group की कंपनी वोल्टास के जनवरी-मार्च 2022 तिमाही (Q4FY22) का मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी घटकर 183 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने एक साल पहले की चौथी तिमाही में 239 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी के मुनाफे में गिरावट की बड़ी वजह ज्वाइंट वेंचर्स (JV) के कारोबार से होने वाले नुकसान रहा.
वोल्टास ने यूसीपी डिवीजन की इनकम में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ोतरी के चलते इनकम 1 फीसदी (YoY) बढ़कर 2,667 करोड़ रुपये रही. रॉ मैटीरियल की लागत में इजाफा और कीमतें बढ़ाने में देरी के चलते EBITDA मार्जिन 268 बीपीएस घटकर 9.8 फीसदी रह गया. कंपनी का कहना है कि 2022 की शुरुआत में ओमीक्रोन बढ़ने के साथ सर्दी बढ़ी, जिसके चलते कारोबार प्रभावित हुआ. कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री कम हुई.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
04:03 PM IST