इंट्राडे में ये Super 6 Stocks मचा सकते हैं धमाल, दांव लगाने से पहले यहां देखें लिस्ट
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये हैं Super 6 Stocks
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reliance Ind
अनुमान से कमजोर रहे नतीजे, जियो का प्रदर्शन अच्छा
Revenues - 207375 करोड़ रुपए, 12.1% की तेजी
EBITDA - 31366 करोड़ रुपए, 5.6% की तेजी
मार्जिन - 15.1%
मुनाफा - 18021 करोड़ रुपए, 12.2 फीसदी की गिरावट
8 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान
Tata Power
अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 11,960 करोड़ रुपए, 15.4% की तेजी
EBITDA - 1868.6 करोड़ रुपए, 20.1% की तेजी
मार्जिन - 15.6%
मुनाफा - 632.4 करोड़ रुपए, 31.4% की तेजी
Navin Fluroine
रेवेन्यू - 409 करोड़ रुपए, 22% की तेजी
EBITDA - 94 करोड़ रुपए, 12% की तेज
मार्जिन - 23%
मुनाफा - 75 करोड़ रुपए
6 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड
L&T Infotech/Mindtree
L&T इंफोटेक, माइंडट्री के बीच मर्जर का ऐलान
माइंडट्री के 100 शेयरों के बदले L&T इंफोटेक के 73 शेयर मिलेंगे
मर्जर के बाद कंपनी का नाम LTIMINDTREE होगा
मर्जर के बाद कंपनी में L&T का हिस्सा 68.73% रहेगा
मर्जर के बाद कंपनी का टर्नओवर $350 करोड़ होगा
9 से 12 महीनों में डील पूरी होगी
देबाशीष चटर्जी नई कंपनी के प्रमुख होंगे
L&T इंफोटेक के MD संजय जलोना इस्तीफा देंगे
निजी कारणों से इस्तीफा देंगे संजय जलोना
माइंडट्री स्वतंत्र रूप से काम करता रहेगा
M&M
रीस्ट्रक्चर खबरों पर कंपनी का बयान
कंपनी को 3 वर्टिकल्स में रीस्ट्रक्चर का कोई प्लान नहीं
Olectra Greentech
Evey Trans Private Limited से 1400 इलेक्ट्रिक बस का बिड जीता
2450 करोड़ रुपए का बिड जीता
09:11 AM IST