इंट्राडे में मुनाफा कमाने के लिए निवेशक देखें ये Super 6 Stocks, मिल सकता है दमदार रिटर्न
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं आज के Super 6 Stocks
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bharti Airtel
अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 31500 करोड़ रुपए, 5.5% की तेजी
EBITDA - 16040 करोड़ रुपए, 9.1% की तेजी
मार्जिन- 50.9%
PAT - 2008 करोड़ रुपए, 141.9% की तेजी
ARPU - 178, 9.2% की तेजी
IOC
अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 177287.3 करोड़ रुपए, 6.3% की तेजी
EBITDA - 11627.5 करोड़ रुपए, 17.9% की तेजी
मार्जिन - 6.5%
मुनाफा - 6021.9 करोड़ रुपए, 2.7% की तेजी
Dr Lal Path labs
अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 486 करोड़ रुपए, 12.8% की तेजी
EBITDA - 122 करोड़ रुपए, 0.2% की तेजी
मार्जिन - 25.1%
PAT - 61.3 करोड़ रुपए, 26.5% की गिरावट
Tata Motors
इलेक्ट्रिक बसों के टेंडर मामले में बेस्ट को अदालत में चुनौती
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बेस्ट से जवाब दाखिल करने को कहा
कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगा
टाटा मोटर्स की बोली टेंडर की शर्तों के मुताबिक नहीं थी: बेस्ट
बेस्ट ने 1400 इलेक्ट्रिक बसों के टेंडर 6 मई को खारिज किया था
Zydus Lifesciences
20 मई को बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार
Textile Stocks In Focus
टेक्सटाइल इंडस्ट्री को कपड़ा मंत्री की चेतावनी: सूत्र
दाम नहीं घटे तो एक्सपोर्ट पर होगी सख़्ती: सूत्र
कॉटन और यार्न एक्सपोर्ट पर इंसेंटिव वापस ले सकते हैं: सूत्र
दाम नहीं घटने पर कॉटन, यार्न एक्सपोर्ट पर रोक भी लगा सकते हैं: सूत्र
दाम नहीं घटने पर कॉटन, कॉटन यार्न एक्सपोर्ट पर 10-20% Duty भी लगा सकते हैं: सूत्र
इंडस्ट्री खुद कॉटन और यार्न का एक्सपोर्ट घटाए: सूत्र
09:34 AM IST