ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Zomato का शेयर, Q4 दमदार रहने की उम्मीद; जानें बड़ा टारगेट
Zomato का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. 1 साल में इसने 270 फीसदी का रिटर्न दिया है. Q4 का रिजल्ट शानदार रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है.
ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप Zomato के शेयर ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में ऑल टाइम हाई बनाया. इंट्राडे में ये स्टॉक 192 रुपए तक पहुंचा और आखिरकार दो फीसदी की तेजी के साथ 191 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. Q4 रिजल्ट सीजन की शुरुआत अगले हफ्ते से हो रही है. कोटक इंस्टीट्यूशनल का मानना है कि मार्च तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रह सकता है. 1 साल में इस स्टॉक ने 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Q4 का प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद
कोटक सिक्योरिटीज ने Zomato के शेयर के लिए टारगेट को 190 रुपए से बढ़ाकर 210 रुपए कर दिया है. मार्च तिमाही में दमदार रिजल्ट की उम्मीद है. Q4 में फूड डिलिवरी के GMV में सालाना आधार पर 25% का ग्रोथ संभव है. Blinkit के लिए ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यु डबल भी हो सकता है. नए स्टोर बढ़ाने के कारण ब्लिंकिट को काफी फायदा मिलेगा.
क्यों Zomato पर बुलिश कोटक?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 5, 2024
कोटक की रिपोर्ट में क्या है खास?
कैसी रहेगी आगे Zomato की ग्रोथ?
जानिए वरुण दुबे से #Zomato #Blinkit @VarunDubey85 #Kotak pic.twitter.com/NuXn7x1N8a
Zomato Share Price Target
1 जनवरी को Zomato ने प्लैटफॉर्म फीस बढ़ाने का ऐलान किया था. उसका फायदा भी इस तिमाही के रिजल्ट में देखने को मिलेगा. कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी करने का अच्छा मौका है. इन तमाम फैक्टर्स के कारण कोटक सिक्योरिटीज ने टारगेट प्राइस को 190 रुपए से बढ़ाकर 210 रुपए कर दिया है.
Zomato Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zomato के शेयर में पिछले कुछ समय से जोरदार तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 191 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी, तीन महीने में 43 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी, एक साल में करीब 270 फीसदी का उछाल आया है. साल 2024 में इस स्टॉक ने 18 जनवरी को 121 के स्तर पर था. जनवरी 2023 में तो यह केवल 44 रुपए का था.
07:41 PM IST