बड़े ऑर्डर की उम्मीद से चमका ये Defence PSU Stock, अनिल सिंघवी ने कहा- छुएगा 350 रुपए का लेवल
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: हिंदू नव वर्ष के अवसर पर निवेशकों के लिए Wealth Creation का अच्छा मौका है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को निवेश के लिहाज से डिफेंस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के दिन बाजार ने रिकॉर्ड बनाया है. हिंदू नव वर्ष के अवसर पर निवेशकों के लिए Wealth Creation का अच्छा मौका है. डिफेंस सेक्टर की पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर में आज तेजी नजर आ रही है. बड़े ऑर्डर की उम्मीद से BSE पर शेयर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 228.2 के स्तर पर है. सूत्रों के मुताबिक, डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) के हाथ ₹6000-6200 करोड़ की डील लग सकती है.
BEL: अनिल सिंघवी को क्यों पसंद?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) डिफेंस पीएसयू स्टॉक BEL पर बुलिश हैं. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को निवेश के लिहाज से डिफेंस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि डिफेंस पीएसयू को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. 6000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. BEL अकेली डिफेंस कंपनी है जिसकी ऑर्डर ग्रोथ 30 फीसदी से ज्यादा है.
मार्केट गुरु के मुताबिक, BEL को चुनाव में वोट डालने वाली मशीन EVM और डिफेंस से ऑर्डर मिल रहे हैं. उनका कहना है कि यह Defence PSU Stock कमाल कर सकता है. इस साल के लिए यह बहुत ही बढ़िया स्टॉक हो सकता है. इसे निवेश के हिसाब से खरीदें.
BEL Target Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने शॉर्ट टर्म के लिए BEL शेयर का टारगेट 75/300/350 का दिया है. उनका कहना है कि BEL आपके पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए. करंट प्राइस से Defence Stock में 53 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
BEL Order Details
डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के हाथ ₹6000-6200 करोड़ की डील लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बीईएल को ऑर्डर मिल सकता है. कंपनी सेना के लिए कंट्रोल एंड रिस्पॉन्स सिस्टम बनाएगी. 450 कंट्रोल एंड रिस्पॉन्स सिस्टम बनाएगी.
फायरिंग यूनिट और रडार यूनिट के बीच जो कम्युनिकेशन होता है, वो पहले भारतीय सेना के जवान या ऑफिसर होते थे, वो फैसला लेते थे. कोई रडार या कोई प्लेन आपकी सीमा में घुस रही है तो उसको रडार डिटेक्ट करती थी. वहीं उसमें फायरिंग सिस्टम उस पर फायर करती थी. इन दोनों के बीच जो पूरा प्रोसेस होता था, उसमें देरी हो जाती थी. लेकिन अब इसकी खामी को BEL ने पूरी की है. कंट्रोल एंड रिएक्शन सिस्टम के नाम पर आकाश-3 नामक सिस्टम BEL ने डेवलप किया है.
BEL ने सेनो को 15 यूनिट पहले ही हैंडओवर किए हैं.
450 कंट्रोल एंड रिस्पॉन्स सिस्टम यूनिट बनाएगी BEL
थल सेना का इसकी कुल जरूरत 450 की है. पहले 100 कंट्रोल एंड रिस्पॉन्स सिस्टम यूनिट की कीमत 1980 करोड़ रुपये की है. वहीं, 450 यूनिट की कीमत देखें तो लगभग 9,000 करोड़ रुपये की डील होगी. कुल 4 साल में ये डील पूरी होगी. वहीं BEL वायु सेना के लिए भी कंट्रोल एंड रिस्पॉन्स सिस्टम बना सकती है.
BEL Share Price History
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) मंगलवार (9 अप्रैल) को नया ऑलटाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान शेयर ने 228.90 का स्तर टच किया. यह स्टॉक का 52 वीक हाई है. कंपनी का मार्केट कैप 1,67,028.45 करोड़ रुपये है. डिफेंस पीएसयू स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 3 फीसदी, 1 महीने में 6 फीसदी और 3 महीने में 24 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने में स्टॉक 68 फीसदी चढ़ा है जबकि एक साल में इसने 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
03:33 PM IST