Vijay Kedia Portfolio: दिग्गज निवेशक ने इस स्मॉलकैप शेयर में कमाया बंपर मुनाफा, 2 साल में 600% से ज्यादा बढ़ा शेयर
Vijay Kedia Portfolio: विजय केडिया (Vijay Kedia) ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी 14.15% से घटाकर 12.25% कर दी है. उन्होंने अप्रैल से सितंबर 2022 अवधि के दौरान कंपनी के 1,92,800 शेयर बेचे.
Vijay Kedia Portfolio: दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने एक स्मॉलकैप मल्टीबैगर शेयर में मुनाफावसूली की है. केडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स सेक्टर की अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन लिमिटेड (Affordable Robotic & Automation Ltd) में अपनी हिस्सेदारी 14.15% से घटाकर 12.25% कर दी है. उन्होंने अप्रैल से सितंबर 2022 अवधि के दौरान कंपनी के 1,92,800 शेयर बेचे. स्मॉलकैप शेयर बीते दो वर्षों में 600 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
शेयर में की प्रॉफिट बुकिंग
BSE पर उपलब्ध कंपनी के सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, विजय केडिया की Affordable Robotic & Automation में हिस्सेदारी 12.25 फीसदी (12,47,200 इक्विटी) शेयर हो गई है. मार्च 2022 (Q4FY22) को समाप्त तिमाही में कंपनी में उनकी होल्डिंग 14.15% (14,40,000 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, केडिया ने H1FY23 के दौरान कंपनी के 1,92,800 इक्विटी शेयर बेचे हैं.
2 साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन उन शेयरों में से एक हैं जिसने कोविड के बाद बाजार के रिबाउंड में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. मई 2020 में इस स्मॉलकैप शेयर का भाव 20.50 रुपये था जो बढ़कर अब 147.90 रुपये प्रति शेयर हो गया है. पिछले दो वर्षों में शेयर ने 621 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2022 में मल्टीबैगर शेयर ने 27 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 116.10 रुपए से बढ़कर 147.90 रुपए पर पहुंच गया है. अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन का मार्केट कैप 150.56 करोड़ रुपए है. 28 अक्टूबर 2022 को इंट्रा-डे में शेयर ने 147.90 रुपए का हाई बनाया.
11:14 AM IST