Vedanta से जुड़ी निगेटिव खबर! स्टॉक 5% से ज्यादा टूटा, पोर्टफोलियो में है शेयर तो जान लें डीटेल्स
BSE पर Vedanta Ltd का शेयर 210 रुपए तक फिसला. दरअसल, कल बाजार बंद होने के बाद ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने कॉर्पोरेट फॅमिली रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है.
)
Vedanta Share News: शेयर बाजार जोरदार एक्शन दर्ज किया जा रहा. इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी अहम स्तरों से नीचे फिसल गए हैं. ऐसा ही एक शेयर मेटल सेक्टर का वेदांता का है, जो निगेटिव खबर के चलते इंट्राडे में 5% से ज्यादा टूट गया है. साथ ही शेयर का भाव 52-वीक के निचले स्तरों पर आ गया. अगर पोर्टफोलियो में अनिल अग्रवाल की कंपनी का शेयर है, तो खबर को समझें.
क्यों फोकस में है वेदांता?
BSE पर Vedanta Ltd का शेयर 210 रुपए तक फिसला. दरअसल, कल बाजार बंद होने के बाद ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने कॉर्पोरेट फॅमिली रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है. इसके तहत रेटिंग Caa1 से घटाकर Caa2 की आउटलुक नेगेटिव बरकरार कर दिया है. बता दें कि इसी साल मार्च में रेटिंग B3 से घटाकर Caa1 की थी.
Vedanta की रेटिंग क्यों घटाई?
मूडीज ने जारी हालिया रिपोर्ट में बताया कि कमजोर कैपिटल स्ट्रक्चर और कमजोर फायनैंशियल्स के कारण रेटिंग को डाउनग्रेड किया गया है. कंपनी को अगले वित्त वर्ष में करीब 29900 करोड़ रुपए का भुगतान करना है. साथ ही करीब 8000 करोड़ रुपए का भुगतान जनवरी 2024 में करना है.
TRENDING NOW

Maharatna कंपनी के शेयर में होगी मुनाफे की बारिश, ब्रोकरेज ने 50% बढ़ाया नया टारगेट; केवल 3 महीने में दिया 45% रिटर्न

Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव? बजट से पहले जानें न्यू और ओल्ड रिजीम से जुड़ी 5 जरूरी चीजें

गेहूं की जमाखोरी रोकने, कीमतों पर काबू के लिए सरकार का बड़ा फैसला, स्टॉक रखने के नियमों को किया सख्त

2023 में रही IPO की धूम; निवेशकों को 42 पब्लिक इश्यू में हुआ प्रॉफिट, बजट से पहले 13 नए IPOs में निवेश का मौका

Mahua Moitra Expelled: महुआ मोइत्रा की खत्म हुई सांसदी, Cash for Query मामले में सदन से हुई निष्कासित

SIP vs PPF: 15 साल के लिए हर महीने बस ₹5,000 लगा दो, फिर रिटर्न मशीन बनेगा निवेश, देखें कहां बनेगा ज्यादा पैसा

WhatsApp ने इस फीचर में किया बड़ा बदलाव- Chat से गायब हो जाएगा Voice Note, डाउनलोड भी नहीं होगा, जानें कैसे करेगा काम
वेदांता ने इससे पहले अगस्त 2023 में पैरेंट कंपनी वेंदाता रिसोर्सेज ने 4.3% हिस्सेदारी बेचीं थी. इससे हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) की पूरी हिस्सेदारी प्लेज होने के कारण नई पूंजी जुटाने में दिक्कत होगी.
Vedanta: शेयर का प्रदर्शन
वेदांता के शेयर ने निवेशकों को 2023 में अब तक निराश किया है. शेयर बीते 5 कारोबारी सत्रों में 7 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. महीनेभर में शेयर 11 फीसदी के आसपास टूट गया है. शेयर ने 6 महीने में 22 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस में अब तक शेयर का रिटर्न 33 फीसदी निगेटिव रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:26 am