Vedanta Share News: अनिल अग्रवाल की कंपनी से जुड़ी 3 खबरें, स्टॉक पहुंचा 1 साल के हाई पर
Vedanta Share News: एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, जोकि 312.50 रुपए है. इसकी वजह बाजार बंद होने से पहले आई कंपनी से जुड़ी 3 खबरें हैं.
Vedanta Share News: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की हलचल मे चुनिंदा शेयर लगातार खबरों के चलते फोकस में रहते हैं. ऐसा ही एक शेयर अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता है, जोकि खबरों के दम पर आज यानी 4 अप्रैल को नए हाई पर पहुंच गया. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, जोकि 312.50 रुपए है. इसकी वजह बाजार बंद होने से पहले आई कंपनी से जुड़ी 3 खबरें हैं.
NCDs के जरिए फंड जुटाएगी कंपनी
माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने एक्सचेंज को बताया की बोर्ड ने फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है. इसके तहत 2500 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. फंड नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स यानी NCD के जरिए जुटाएगी. इसके तहत 1 लाख रुपए के फेस वैल्यू पर कई राउंड में 2.5 लाख सीनियर, सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रिडीमेबल NCDs जारी करेगी.
Q4 बिजनेस अपडेट
Vedanta ने मार्च तिमाही में कारोबारी प्रदर्शन के आंकड़े भी जारी किए हैं. इसके तहत सालाना आधार पर Q4FY24 में एल्युमिनियम उत्पादन 4% बढ़ा है, जोकि 59.8 KT हो गया. जबकि औसत ग्रॉस ऑपरेटेड ऑयल और गैस उत्पादन में 14% की गिरावट दर्ज की गई है.
गोवा में माइनिंग शुरू
TRENDING NOW
कंपनी ने बताया कि गोवा के Bicholim मिनरल ब्लॉक में माइनिंग शुरू की है. सब्सिडियरी कंपनी Vedanta Sesa Goa ने मिनरल ब्लॉक में माइनिंग शुरू की. बता दें कि 2018 से ब्लॉक में माइनिंग ऑपरेशन बंद थे. तब SC ने 2018 में 88 माइनिंग लीज को रद्द किया था. उसके बाद Vedanta ने 2022 में ब्लॉक के लिए बोली जीती थी.
04:08 PM IST