824 रुपए में आया था IPO, ₹1400 तक जा सकता है शेयर का भाव; ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
मोतीलाल ओसवाल ने Manyavar की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन में BUY की सलाह दी है. यह शेयर 1400 रुपए का तक जा सकता है. बता दें कि Manyavar का आईपीओ फरवरी 2022 में आया था. इश्यू प्राइस से अब तक शेयर 38 फीसदी उछल चुका है.
Stocks to Buy: एथनिक वियर में मान्यवर का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. इसकी पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन के शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन दिखा. यह शेयर 3.15 फीसदी के उछाल के साथ 1139 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. फरवरी 2022 में इसका आईपीओ आया था. आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले इस स्टॉक में अब तक करीब 38 फीसदी की बंपर तेजी आ चुकी है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल अभी भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश है. इसने वर्तमान स्तर से 27 फीसदी के उछाल का टारगेट दिया है. निवेशकों के लिए यह सही विकल्प हो सकता है.
1400 रुपए का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने Vedant Fashions के लिए 1400 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. आज यह शेयर 1139 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 23 फीसदी है. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1501 रुपए का है. टारगेट प्राइस इससे कम है. न्यूनतम स्तर 888 रुपए का है.
पूरे देश में 640 स्टोर्स हैं
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Vedant Fashions का प्रजेंस पूरे भारत में है. देश के 250 शहरों में इसके 640 स्टोर्स हैं. एथनिक वियर सेगमेंट में केवल 20 फीसदी ही ब्रांड का कब्जा है. इस ब्रांड का कंपिटिशन लिमिटेड है. ऐसे में इसका ग्रोथ आउटलुक काफी मजबूत है. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-25 के बीच कंपनी का रेवेन्यू, प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स CAGR 21 और 22 फीसदी रह सकता है.
इश्यू प्राइस 824 रुपए का था
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vedant Fashions का आईपीओ फरवरी 2022 में आया था. इश्यू प्राइस 824-866 रुपए का था. आज का क्लोजिंग भाव इश्यू प्राइस के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा है. 16 फरवरी को यह शेयर लिस्ट हुई थी. यह आईपीओ 3150 करोड़ रुपए का था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:29 PM IST