PNB, BATA, TVS Motor, Piramal समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks In News: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे निगेटिव संकेतों के बीच चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे.
Stocks In News: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे निगेटिव संकेतों के बीच चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Utkarsh Small Finance Bank, Control Print, DB Realty, Force Motors, Yatharth Hospital, Piramal Pharma , PNB, TVS motor, trent, RIL,Zydus Lifesciences, LTIMindtree, BATA, Sula Vineyards, JAIN IRRIGATION SYSTEMS, Adani ग्रुप के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Concord Biotech IPO की लिस्टिंग होगी. Pyramid Technoplast IPO खुलेगा.
IPO
Concord Biotech IPO Listing
Issue Price -741
Issue Size- 1551cr
Subscription- 24.87x
Pyramid Technoplast IPO
Period- 18th to 22nd Aug
Price Band- 151-166
Issue Size- 153cr
OFS- 61.75cr)
TVS Supply Chain Solutions IPO Allotment
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Period- 10-14 Aug
Price Band- 187-197
Issue Size- 880cr
OFS- 280cr
Subscription- 2.85x
Utkarsh Small Finance Bank
Anchor investors 50% IPO Lock in ending (30 Days)
JSW Energy: आज शार्ट टर्म ASM में शॉर्टलिस्ट होगी
Ex Date:
Coal India-Final Dividend Rs 4
ONGC- Final Dividend Rs 0.5
Apollo Hospitals Enterprise -Final Dividend Rs 9
IRCTC- Final Dividend Rs 2
RBL Bank- Final Dividend Rs 1.5
LIC Housing Finance-Final Dividend Rs 8.5
JSPL- Final Dividend Rs 2.
Petronet LNG- Final Dividend Rs 3
CONCOR- Interim Dividend Rs 2
Page Industries- Interim Dividend Rs 75
Ex Date/ Record Date:
Control Print BuyBack of Shares
No of Shares- 3.37 lakh
Price- Rs 800
Tender Offer
Last Day to update KYC details on trading accounts
Google vs Startups in Madras Highcourt: High court will hear the startups’ plea today
Change in Price Band
DB Realty: From 20% to 10%
Force Motors: From 10% to 5%
Global:
Europe- CPI for July
Japan- CPI for July
Yatharth Hospital Q1FY23 (conso) (yoy)
Revenue 155 Cr Vs 111 Cr, Up 40%
EBITDA 41 Cr Vs 26 Cr, Up 58%
Margin 26.4% Vs 23.4%
PAT 19 Cr Vs 11 Cr, Up 73%
Other Income of 8 Cr Vs 6 Cr (YoY)
Piramal Pharma Rights Issue (CMP: 99.5/sh)
Rights Issue subscribed 1.27 times
Issue period: 8-17th August 2023
Size: 12.9 Cr
Price: Rs 81
निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में 29 सितंबर से बदलाव
ACC, नाएका, HDFC AMC इंडेक्स से बाहर होंगे
इंडस टावर्स, पेज इंडस्ट्रीज भी निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर होंगे
PNB, TVS मोटर, ट्रेंट निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होंगे
जायडस लाइफ, श्रीराम फाइनेंस भी इंडेक्स में शामिल होंगे
RELIANCE INDUSTRIES
22 अगस्त से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज FTSE Russell से बाहर होगा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 20 दिनों बाद भी ट्रेडिंग शुरू नहीं की
कब से शुरू होगी लिस्टिंग डेट इसकी जानकारी भी नहीं दी गई
जियो फाइनेंशियल पर FTSE का update
Assuming price of Jio financial at Rs. 261.8/Share
Nifty 50 Index passive trackers could sell around 90mn shares = $290mn (2410.64 Cr)
Sensex Index trackers could sell 55mn shares = $175mn (1454.7 Cr)
Zydus Lifesciences
कंपनी को डोक्सेपीन टैबलेट 3,6 MG के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिली
USA में सालाना बिक्री $4.34 करोड़ की है (करीब ~361 Cr)
LTIMindtree
US की AFLAC ने LTI Mindtree को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए पार्टनर चुना
AFLAC New york की supplemental insurance देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है
Application Modernization और Cloud Transformation के लिए पार्टनर चुना
US की दिग्गज इन्शुरन्स कंपनी है AFLAC
AFLAC: American Family Life Assurance Company of Columbus
BATA
Adidas के साथ पार्टनरशिप की खबर पर कंपनी की सफाई
कंपनी भारतीय बाजार के लिए स्ट्रेटेजिक टाई-अप के अवसर तलाशती रहती है
पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न ब्रांडों के साथ लंबे समय के लिया स्ट्रैटेजिक टाई-अप
Sula Vineyards
12-14 अगस्त के बीच वाइन टूरिज्म फैसिलिटी से 2.08 करोड़ आय रही
12-14 अगस्त के नाशिक और बेंगलुरु वाइन में रिकॉर्ड weekend visitor attendance हुई
रिकॉर्ड 11670 visitors ने इन तीन दिनों में visit किया
तीन दिनों में आय `2.08 Cr तक पहुंच गई, जो पिछले तीन दिनों के रिकॉर्ड high से 40% अधिक है
JAIN IRRIGATION SYSTEMS
कंपनी की बोर्ड की बैठक हुई
प्रेफरेंशियल आधार पर प्रोमोटर को 1.63 Cr शेयर जारी करने को मंजूरी
90 दिनों या 10 दिनों के ट्रडिंग प्राइस का औसत के आधार पर मूल्य तय होगा
कीमत Rs 46.64/शेयर संभव (17% Discount)
प्रोमोटर अलॉटमेंट के जरिए 76.12 Cr की रकम जुटाई जाएगी
AASCPF, Alpha Alternatives Holdings, SPV के पक्ष में 2.64 Cr इक्विटी शेयर वारंट्स जारी करने की भी मंजूरी
प्रेफरेंशियल आधार पर जारी करने की मंजूरी मिली
Aggregate amount: Rs 123.43 Cr
18 महीने के भीतर दोनों वॉरंट्स इक्विटी शेयर्स में convert हो जाएंगे
कंपनी इन फंड्स से अपने छोटे और मध्यम टर्म financial obligations मीट करेगी
AASCPF: Alpha Alternatives Structured Credit Opportunities Fund
8 सितम्बर को होने वाली AGM में लेंगे शेयरहोल्डर से मंजूरी
Adani Transmission / Olectra Green in focus
कंपनी ने Megha Engineering & InfrastructJainures के साथ definitive documents करार किया
कंपनी Megha Engineering & Infrastructures से KPS1 ट्रांसमिशन की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी
KPS1 का लक्ष्य KPS1-खावड़ा PS डबल सर्किट लाइन को लागू करना होगा और Khavda PS1 में बढ़ोतरी करना
15 दिनों में अधिग्रहण पूरा होगा
⚡️आज Utkarsh Small Finance Bank, Concord Biotech और Coal India समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 18, 2023
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @VarunDubey85
Zee Business LIVE- https://t.co/iNJF0vHzjy pic.twitter.com/6ux31zJptC
Ongoing Litigation
GETCO से `99.67 Cr का क्लेम लेगी
कंपनी अहमदाबाद Arbitration Tribunal में `99.67 करोड़ क्लेम के लिए लड़ रही है
GETCO: Gujarat Energy Transmission Corporation
Adani Green Energy
कंपनी की associate MSEL को SECI से 17 अगस्त को COD सर्टिफिकेट मिला
गुजरात स्थित मुंद्रा में सोलर PV Cells और सोलर PV Modules मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए सर्टिफिकेट मिला
प्लांट की क्षमता 2.0 GW प्रति वर्ष है
कंपनी MSEL में सब्सिडियरी AREH4L के जरिए 26% हिस्सेदारी रखती है
COD: Commercial operational Date
MSEL: Mundra Solar Energy Limited
SECI: Solar Energy Corporation of India
AREH4L: Adani Renewable Energy Holding Four Ltd
South Indian Bnak
RBI ने PR सेशाद्री को MD और CEO की नियुक्ति के लिए मंजूरी दी
1 अक्टूबर, 2023 से तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त
PR सेशाद्री थे सिटी बैंक के पूर्व MD
NLC India
कंपनी ने राजस्थान ऊर्जा विकास निगम Ltd के साथ लॉन्ग टर्म पावर यूसेज एग्रीमेंट किया
राजस्थान में CPSU योजना के तहत 300 MW सौर ऊर्जा की सप्लाई करने के लिए किया एग्रीमेंट
REPRO INDIA
17th अगस्त को बोर्ड की बैठक हुई
बैठक में नॉन प्रोमोटर्स को Rs 765/Sh के भाव पर 11.11 Lk शेयर जारी करने को मंजूरी
नॉन प्रोमोटर्स को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी किए जाएंगे
Madhusudan Kela की कंपनी Think India Opportunities Master Fund LP को 6 .53 लाख शेयर का preferential अल्लोत्मेंट किया गया ( Rs 50 cr )
अलॉटमेंट के बाद कंपनी में Think India Opportunities Master Fund का हिस्सा 4 .55 % होगा
Madhuri Madhusudan Kela का कंपनी में पहले से 3 .59 % हिस्सा , ( 475000 शेयर )
कंपनी में Madhusudan और Madhuri Kela का कुल हिस्सा 7 .8 % से ज्यादा होगा
Mazagaon Dock Shipbuilders
कंपनी ने business standard के article पर clarification दिया
कंपनी ने 6 AIP fitted submarines के लिए Project P75 के अंतर्गत प्राइस बिड सबमिट किया
कंपनी ने clarify किया की बिड की submission हुई है, आर्डर नहीं मिला है
TATA STEEL
18 सितंबर 2023 को शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाई
TRF के मर्जर पर मंजूरी के लिए बैठक
Delhivery
गो फर्स्ट के साथ फाइनल सेटलमेंट पर बातचीत असफल रही
NCLT में कानूनी लड़ाई जारी रहेगी
BAJAJ HOLDINGS & INVESTMENT
HDFC बैंक में 0.003% हिस्सेदारी का अधिग्रहण 32.36 करोड़ में किया
17th अगस्त को अधिग्रहण किया
Promoter/Funds Action
Adani Transmission
Gelt bery Trade and Investment (Promoters) ने 2.38 Cr शेयर खरीदे
हिस्सा 68.28% से बढ़कर 70.41% हु्आ
ओपन मार्केट के जरिए 3-14 अगस्त के बीच खरीद की गई
Bulk Deals
DB REALTY
Shareholders, Abhay & Aditya Chandak sold 80 lakh (1.94%) shares at 125 per share
Abhay & Aditya Chandak are promoters of Chandak Group
Stake of Abhay & Aditya Chandak has reduced to 2.75% from 4.69%
AUTHUM INVESTMENT & INFRASTRUCTURE bought 80 lakh (1.94%) shares at 125 per share
Syrma SGS Technology
Non Promoter, AYUSH AMIT JATIA sold 3.50 lakh shares at 468.55 per share
HORIZON IMPEX PRIVATE LIMITED bought 3.50 lakh shares at 468.55 per share
Jai Corp Ltd
GAGANDEEP CONSULTANCY PRIVATE ltd bought 10 lakh shares at 199.70 per share
Sakthi Sugars
Shareholder, ASSET RECONSTRUCTION COMPANY INDIA Ltd sold 17 lakh shares at 27.33 per share
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:12 AM IST