Tyre Stocks चमकाएंगे पोर्टफोलियो, 1 जुलाई से इन शेयरों में आने वाली है बढ़िया तेजी!
Tyre Stocks in Focus: शुक्रवार को टायर स्टॉक्स में तगड़ी तेजी दिखाई दी. नए महीना शुरू होने पर यहां उछाल का ट्रेंड बन रहा है. दरअसल, 1 जुलाई, 2024 से टायर कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतें बढ़ा रही हैं.
Tyre Stocks in Focus: शेयर बाजार की तगड़ी रैली के बीच शुक्रवार को हल्की मुनाफावसूली दिखी है, लेकिन बाजार में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है. अलग-अलग सेक्टरों की चमक भी बरकरार है. बाजार की रिकॉर्ड तेजी में कई स्टॉक्स भी जबरदस्त अपट्रेंड दिखा रहे हैं. शुक्रवार को टायर स्टॉक्स में तगड़ी तेजी दिखाई दी. नए महीना शुरू होने पर यहां उछाल का ट्रेंड बन रहा है. दरअसल, 1 जुलाई, 2024 से टायर कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतें बढ़ा रही हैं, जिसके पहले टायर शेयरों में बढ़िया उछाल आया है.
शुक्रवार को CEAT Ltd 8%, JK Tyre 9.20%, Apollo Tyres 4.86%, MRF ने 3.51% की तेजी दर्ज की. दरअसल, 1 जुलाई, 2024 से टायर कंपनियां 1-2.5% तक कीमतें बढ़ा रही हैं. 1 जुलाई से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो रही हैं.
कितने महंगे होंगे टायर?
Ceat 29 जून से 1-2% तक PCR/UVR सेगमेंट की टायर कीमतें बढ़ा रहा है. Apollo Tyres ने फार्म और vredestein रेंज के अल्वा सभी सेगमेंट में 1-2.5% तक कीमतें बढ़ाई हैं. पिछले महीने ने Replacement सेगमेंट में कीमतें 3% से बढ़ाई थीं. हालांकि, MRF ने अब तक कोई कीमतें बढ़ाने का ऐलान नहीं किया है.
कीमतें क्यों बढ़ा रही हैं टायर कंपनियां?
TRENDING NOW
लागत की कीमतें बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट के चलते दाम बढ़ाए. टायर कंपनियों ने Q1FY25 में लागत की कीमत 4-5% बढ़ने की उम्मीद जताई थी. नेचुरल रबर की कीमतें 11 साल के हाई पर हैं. नेचुरल रबर की कीमत फिलहाल Rs200/Kg चल रही है. Q4FY24 में नेचुरल रबर की कीमत Rs 180/kg थी.
कीमत बढ़ाने का क्या होगा असर?
कीमतें बढ़ाने से कंपनियां mid-teens EBITDA मार्जिन बनाए रख पाएंगी. नेचुरल रबर की कीमतें लगातार बढ़ने से Q1FY25 में मार्जिन्स 100bps से गिरने का अनुमान है.
04:15 PM IST