बाजार बंद होने के बाद कमाई वाले 3 Midcap Stocks, जानें एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिया है
शेयर बाजार आज नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. इस तेजी के बाजार में संदीप जैन ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना. जानिए इन स्टॉक्स में कितना उछाल आ सकता है.
Midcaps की रैली जारी है. आज NIFTY Midcap 100 35600 के ऊपर नेए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. इस साल अब तक इंडेक्स में 13 फीसदी की बंपर तेजी आ चुकी है. तेजी के बाजार में ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. इन स्टॉक्स में 1-12 महीने तक निवेश की सलाह है. जानिए एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स के लिए क्या टारगेट दिया है.
TVS Srichakra target price
संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए TVS Srichakra को चुना है. अपने सेगमेंट की यह तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. पिछली 2-3 तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. आज यह शेयर 2954 रुपए पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस 3250 और 3290 रुपए का दिया गया है. यह टारगेट 9-12 महीने के लिए है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 11 फीसदी से ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- KCP Sugar
Positional Term- Allsec Technologies
Long Term- TVS Srichakra@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/u1H1OlWjNC
Allsec Technologies target price
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Allsec Technologies को चुना है. यह शेयर आज 13 फीसदी की तेजी के साथ 552 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि यह 560 तक जा सकता है. यह एक BPO कंपनी है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 585 रुपए है और न्यूनतम स्तर 420 रुपए है.
KCP Sugar target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुगर स्टॉक्स इस समय फॉर्म में है. संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए KCP Sugar को चुना है. यह स्टॉक 1 फीसदी की तेजी के साथ 25.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. तिमाही रिजल्ट शानदार है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 34 रुपए है. एक्सपर्ट ने कहा कि ऊपरी स्तरों से अच्छा करेक्शन हुआ है. 24 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 28 और 30 रुपए के टारगेट के लिए खरीद की सलाह है. 1-3 महीने के लिए निवेश की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:58 PM IST