Wipro, Axis Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में बनाएं मुनाफे की रणनीति, ग्लोबल ब्रोकरेज ने दिए टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इनमें Wipro, Federal Bank, Axis Bank, Bajaj Finance, Cholamandalam Investment जैसे शेयर शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top Global Brokerage Stocks: शेयर बाजार में हर दिन ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कंपनियों के नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स या खबरों के दम पर कुछ चुनिंदा शेयरों में खास मूवमेंट बनता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस हर दिन ऐसे शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी करते हैं. इसमें ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह देते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Wipro, Federal Bank, Axis Bank, Bajaj Finance, Cholamandalam Investment जैसे शेयर शामिल हैं.
Wipro
Morgan Stanley on Wipro (CMP: 394)
Maintain Underweight, Target 352
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JP Morgan on Wipro (CMP: 394)
Maintain Underweight, Target 360
Jefferies on Wipro (CMP: 394)
Maintain Underperform, Target raised to 335 from 320
Citi on Wipro (CMP: 394)
Maintain Sell, Target cut to 325 from 335
Nomura on Wipro (CMP: 394)
Maintain Neutral, Target raised to 375 from 370
HSBC on Wipro (CMP: 394)
Maintain Hold, Target 355
Federal Bank
UBS on Federal Bank (CMP: 127)
Maintain Neutral, Target 155
Morgan Stanley on Federal Bank (CMP: 127)
Maintain Equalweight, Target 145
JP Morgan on Federal Bank (CMP: 127)
Maintain Overweight, Target 150
Citi on Federal Bank (CMP: 127)
Maintain Buy, Target 160
Axis Bank
Goldman Sachs on Axis Bank (CMP: 960)
Maintain Buy, Target raised to 1073 from 1050
Bajaj Finance
Goldman Sachs on Bajaj Finance (CMP: 7475)
Maintain Sell, Target raised to 6292 from 6040
Cholamandalam Investment
Jefferies on Cholamandalam Investment and Finance Co (CMP: 1151)
Maintain Buy, Target raised to 1350 from 1100
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:41 AM IST