Hero MotoCorp, Zomato समेत ये 5 शेयर कराएंगे मुनाफा, नोट करें Buy-Sell के नए टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Hero MotoCorp, Zomato, SBI Cards, ICICI Bank, Piramal Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं.
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks: स्टॉक मार्केट में हर दिन ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कंपनियों के नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स या खबरों के दम पर कुछ चुनिंदा शेयरों में खास मूवमेंट बनता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस हर दिन ऐसे शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी करते हैं. इसमें ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह देते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Hero MotoCorp, Zomato, SBI Cards, ICICI Bank, Piramal Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं.
Hero MotoCorp
UBS on Hero MotoCorp (CMP: 2988)
Maintain Sell, Target 2650
Goldman Sachs on Hero MotoCorp (CMP: 2988)
Maintain Sell, Target 2490
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Citi on Hero MotoCorp (CMP: 2988)
Maintain Buy, Target 3600
Nomura on Hero MotoCorp (CMP: 2988)
Maintain Neutral, Target 3446
Zomato
HSBC on Zomato (CMP: 94.7)
Maintain Buy, Target raised to 120 from 102
SBI Cards
Morgan Stanley on SBI Cards & Payment Services (CMP: 825)
Maintain Overweight, Target 1155
ICICI Bank
Goldman Sachs on ICICI Bank (CMP: 968)
Maintain Buy, Target cut to 1136 from 1175
Piramal Enterprises
Citi on Piramal Enterprises (CMP : 1060)
Maintain Sell, Target 1010
Jefferies on Piramal Enterprises (CMP : 1060)
Maintain Underperform. Target 920
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:56 AM IST