ऑल टाइम हाई पर बाजार, इन 3 Midcap Stocks में बनेगा पैसा; जानें एक्सपर्ट का Target
Midcap Stocks to BUY Today: निफ्टी ने आज नया रिकॉर्ड बनाया और यह पहली बार 19 हजार के पार पहुंचा. एक्सपर्ट ने आज 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट्स दिए गए हैं.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स पहली बार 64 हजार के पार पहुंचा, जबकि निफ्टी 19 हजार से ठीक पहले कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स 35500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह अपने ऑल टाइम हाई से करीब 250 अंक नीचे है. इस तेजी के बाजार में ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन स्टॉक का सलेक्शन किया है. इन स्टॉक्स में 3-12 महीनों के लिए निवेश की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं इन स्टॉक्स को लेकर एक्सपर्ट का क्या कहना है और इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
BASF India target price
संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए BASF India को चुना है. यह शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 2645 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह शेयर 3526 रुपए के 52 वीक हाई से करेक्ट हुआ है. टेक्निकल आधार पर ब्रेकआउट मिला है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 2990 और 3050 रुपए का दिया गया है. 27 जून क्लोजिंग के मुकाबले यह 17% से ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- HeidelbergCement
Positional Term- Ion Exchange
Long Term- BASF India@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/3NE0U344K4
Ion Exchange target price
मीडियम टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Ion Exchange को चुना है. इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाने वाली इस कंपनी का शेयर 4.4 फीसदी की तेजी के साथ 421 रुपए पर है. आज इसने 52 वीक का नया हाई 426 रुपए पर बनाया है. अगले 3-16 महीने का टारगेट 440-450 रुपए का है. तीन महीने में इस स्टॉक में 30 फीसदी और एक साल में 140 फीसदी का उछाल आया है. टारगेट प्राइस 27 जून क्लोजिंग के मुकाबले 11 फीसदी से ज्यादा है.
HeidelbergCement target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने सीमेंट सेक्टर की कंपनी HeidelbergCement को चुना है. यह शेयर 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 172 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके लिए अगले 1-3 महीने का टारगेट 185-190 रुपए का दिया गया है, जबकि 167 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक में बीते तीन महीने में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 10 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Nifty ने छुआ लाइफटाइम हाई:
05:28 PM IST