बाजार खुलते ही इन 5 शेयरों पर लगाए दांव, 1 साल में मिल सकता है 24% तक रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्टॉक्स में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 24 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
top 5 stocks to buy
)
top 5 stocks to buy
07:49 AM IST
Top 5 Stocks to buy: भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. विदेशी बाजारों के सेंटीमेंट का असर घरेलू कारोबार पर देखने को मिल रहा है. बीते कारोबारी सेशन (1 सितंबर) को बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्टॉक्स में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 24 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Star Health
Star Health के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 730 रुपये का है. 1 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 636 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tata Consumer
Tata Consumer के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1010 रुपये का है. 1 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 843 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
Sharekhan के ये 5 सॉलिड शेयर लॉन्ग टर्म में कराएंगे धांसू कमाई! 39% तक के अपसाइड के लिए तुरंत करें खरीदारी
)
₹20,000 की नौकरी वाले भी बनेंगे Crorepati! सिर्फ 7 स्टेप याद रखें और पैसा लगाकर भूल जाएं, हाथ आएंगे ₹10589741
)
CIBIL Score भले ही 850 क्यों ना हो, बैंक को दिखीं ये 5 चीजें तो लोन रिजेक्ट, तीसरी गलती तो अक्सर करते हैं लोग!
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
NueGo ने इस रूट पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सर्विस; प्रीमियम सीट, कंफर्ट और सेफ्टी का भरोसा, टिकट प्राइस बस इतना...
)
7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का लगेगा JackPot! जुलाई में होगा इतना बड़ा DA Hike, 57% से ऊपर पहुंचा, आगे क्या?
)
एक या दो नहीं, पूरी 46 जगह से आपकी कमाई पर नजर रखता है Income tax department! जरा सी भी हुई चूक तो आएगा नोटिस
)
एक 45% तो दूसरा देगा 46% का बंपर रिटर्न, मार्केट से पीटना है पैसा तो नोट कर लीजिए इन दो बिगबुल स्टॉक्स के नाम
PVR INOX
PVR INOX के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2200 रुपये का है. 1 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,779 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Thermax
Thermax के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3235 रुपये का है. 1 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 2,800 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Persistent Systems
Persistent Systems के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 6000 रुपये का है. 1 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 5,536 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:49 AM IST