कमाई के लिए ब्रोकरेज ने इन 5 सीमेंट स्टॉक्स को चुना, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Top 5 Cement Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कहा कि सीमेंट स्टॉक्स के लिए पहली तिमाही अच्छा रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने 5 स्टॉक्स को कमई के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस क्या हैं.
Stocks to BUY: सीमेंट का रेट जून के महीने में फ्लैट रहा. पहली तिमाही में सीमेंट की मांग अच्छी रही. इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मार्केट में कोयले की कीमत में गिरावट आई है, जिससे इंडस्ट्री का पावर और फ्यूल कॉस्ट कम होगा. सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है, जिससे मांग बनी रहने की उम्मीद है. FY2024 की पहली तिमाही में सीमेंट कंपनियों में अच्छा एक्शन दिखा. शेयरखान ने कहा कि अभी भी कई स्टॉक्स में जान बाकी है. ब्रोकरेज ने UltraTech, Dalmia Bharat, The Ramco Cements, Grasim और JK Lakshmi Cement को प्रेफर्ड पिक में चुना है. जानिए सभी के लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
UltraTech Cement target price
UltraTech Cement में ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 8295 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 8432 रुपए और लो 5157 रुपए है. एक हफ्ते में 2.66 फीसदी, एक महीने में 5 फीसदी, तीन महीने में करीब 10 फीसदी और इस साल अब तक 19 फीसदी का उछाल आया है. ब्रोकरेज ने इसके लिए कोई टारगेट नहीं दिया है.
Grasim Industries target price
Grasim Industries में खरीदारी की सलाह है और टारगेट प्राइस 1950 रुपए का दिया गया है. यह स्टॉक 1734 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 1840 रुपए और लो 1305 रुपए है. एक हफ्ते में 1 फीसदी, एक महीने में आधा फीसदी, तीन महीने में 6.3 फीसदी और इस साल अब तक करीब 1 फीसदी की तेजी आई है.
The Ramco Cements target price
TRENDING NOW
The Ramco Cements में खरीदारी की सलाह है और 1010 रुपए का टारगेट दिया गया है. 931 रुपए पर यह शेयर है. 52 वीक का हाई 952 रुपए और लो 575 रुपए है. एक हफ्ते में आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. तीन महीने में इस स्टॉक में 23 फीसदी और इस साल अब तक 32 फीसदी का उछाल आया है.
Dalmia Bharat target price
Dalmia Bharat में भी खरीदारी की सलाह है लेकिन कोई टारगेट नहीं दिया गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 2166 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 2288 रुपए और लो 1212 रुपए है. एक महीने में करीब 2 फीसदी और तीन महीने में 12.3 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक यह स्टॉक 16 फीसदी से ज्यादा उछला है.
JK Lakshmi Cement target price
JK Lakshmi Cement में ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक के लिए 850 रुपए का टारगेट दिया गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 718 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 897 रुपए और लो 406 रुपए है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में 5.2 फीसदी का उछाल आया है और तीन महीने में 6.5 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक इस स्टॉक में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:14 AM IST