Titan Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 10% घटा प्रॉफिट, जानिए कैसा रहा Rekha Jhunjhunwala पोर्टफोलियो स्टॉक के नतीजे
टाटा ग्रुप की ज्वेलरी कंपनी टाइटन (Titan) के नतीजे आ गए हैं. कंपनी ने गुरूवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 10% घटकर 904 करोड़ रुपए रहा.
Caption: ज्वेलरी कंपनी टाइटन (Titan) के नतीजे आ गए हैं.
Caption: ज्वेलरी कंपनी टाइटन (Titan) के नतीजे आ गए हैं.
Titan Q3 Results: टाटा ग्रुप की ज्वेलरी कंपनी टाइटन (Titan) के नतीजे आ गए हैं. कंपनी ने गुरूवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 10% घटकर 904 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1004 करोड़ रुपए था. हालांकि, कुल आय में करीब 16% का इजाफा हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी (Titan Q3 Results) ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में टाइटन की कुल आय 11,698 करोड़ रुपए रही.
फेस्टिव सीजन का मिला फायदा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक फेस्टिवल सीजन में मजबूत कंज्युमर डिमांड के चलते बिजनेस ग्रोथ देखने को मिला, जोकि दिसंबर तिमाही (Titan Q3 Results) में 9% रही. कंपनी के सभी कैटेगरी में अच्छी फुटफॉल दिखी. कंपनी ने बताया कि ब्रांड्स और डिजिटल क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश जारी रहेगा. इसके जरिए प्राइसिंग और सस्ते ऑफर्स के लिए मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस है.
US के न्यू जर्सी में खुला नया स्टोर
टाइटन का EBIT 1,236 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा (Titan Q3 Results) EBIT मार्जिन भी 13% पर पहुंच गया है. कंपनी के ब्रांड Tanishq का दिसंबर, 2022 में अमेरिका के न्यू जर्सी में पहला बुटीक स्टोर खुला है. इसके साथ ही विदेशों में टाइटन के कुल स्टोर्स की संख्या 6 हो गई है. बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 22 स्टोर्स खोले, जिसमें Caratlane का स्टोर शामिल नहीं है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:37 PM IST