Tata Steel, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स को एक्सपर्ट ने अगले हफ्ते कमाई के लिए चुना; जानें टारगेट
बीते हफ्ते निफ्टी 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 18534 अंकों पर बंद हुआ. टेक्निकल आधार पर तेजी का ट्रेंड है. एक्सपर्ट ने कमाई के लिए अगले हफ्ते Tata Steel, Sun Pharma, केनरा बैंक जैसे स्टॉक्स का चयन किया है. जानें टारगेट प्राइस क्या है.
बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही, जबकि बैंक निफ्टी में कमजोरी दर्ज की गई. निफ्टी 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 18534 अंकों पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है. ऑटो, बैंकिंग और मेटल्स में शानदार तेजी रही और आने वाले हफ्तों में इन सेक्टर में तेजी बने रहने का अनुमान है. टेक्निकल आधार पर बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने अगले हफ्ते के लिए 5 स्टॉक्स का चयन किया है. आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Tata Steel
टाटा ग्रुप की इस कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. यूरोप से डिमांड बेहतर होने का कंपनी को फायदा मिलेगा. टेक्निकल ब्रेकआउट इस स्टॉक में मिला है. बीते हफ्ते यह शेयर 108 रुपए पर बंद हुआ. इमीडिएट टारगेट 114 रुपए का और स्टॉपलॉस 105 रुपए का दिया गया है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 1.5 फीसदी की तेजी रही.
Sun Pharma
इस फार्मा दिग्गज का चौथी तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा. नेट प्रॉफिट 1094 करोड़ रुपए का रहा. इनकम 19.7 फीसदी उछाल के साथ 2803 करोड़ रुपए का रहा. बीते हफ्ते यह शेयर 1000 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगला टारगेट 1040 रुपए और 964 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बीते हफ्ते इस शेयर में 3 फीसदी की तेजी रही.
Dabur India
TRENDING NOW
पर्सनल प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का फंडामेंटल्स मजबूत है. चौथी तिमाही में रिजल्ट शानदार रहा. प्रॉफिट 2 फीसदी उछाल के साथ 301 करोड़ रुपए का रहा. रेवेन्यू 6 फीसदी उछाल के साथ 2677 करोड़ रुपए का रहा. इस समय यह पांच महीने के हाई पर है. बीते हफ्ते यह शेयर 557 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगला टारगेट 600 रुपए और 534 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बीते हफ्ते इस शेयर में 2.8 फीसदी की तेजी रही
Canara Bank
इस सरकारी बैंक का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 90 फीसदी उछाल के साथ 3175 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 23 फीसदी उछाल के साथ 8616 करोड़ रुपए रही. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. बीते हफ्ते यह शेयर 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 314 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए इमीडिएट टारगेट 350 रुपए का और 297 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
Mahindra & Mahindra Financial Services
Mahindra & Mahindra Financial Services का प्रॉफिट चौथी तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 684 करोड़ रुपए रहा. टेक्निकल आधार पर फ्रेश ब्रेक-आउट मिला है. बीते हफ्ते यह 298 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट 325 रुपए का और स्टॉपलॉस 279 रुपए का दिया गया है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 6.45 फीसदी की तेजी रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:55 AM IST