Tata Group के मल्टीबैगर लार्ज कैप स्टॉक में और बनेगा पैसा, ब्रोकरेज है बुलिश? 5 साल में 200% से ज्यादा मिला रिटर्न
Tata Group Stock: दमदार बिजनेस ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Tata Group Stock Tata Consumer Products: टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर लार्ज कैप स्टॉक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products Ltd) में बुधवार (14 जून) को शुरुआती कारोबारी सेशन में 4 फीसदी से ज्यादा उछाल आया. टाटा कंज्यूमर ने वित्त वर्ष 2023 की सालाना रिपोर्ट जारी की. कंपनी के लिए दमदार साल रहा है. कंपनी के साल्ट (नमक) बिजनेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली. ई-कॉमर्स, भारत चाय बिजनेस, टाटा संपन्न समेत मसाला ओट्स और हिमालयन वाटर सेगमेंट से भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. दमदार बिजनेस ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने टाटा कंज्यूमर के शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 925 रुपये का टारगेट रखा है.
Tata Consumer: 1 साल में 12-13% आएगा रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer) में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 925 रुपये रखा है. 13 जून 2023 को शेयर का भाव 819 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 12-13 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
टाटा कंज्यूमर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल में इस कंजम्प्शन शेयर का रिटर्न 200 फीसदी से ज्यादा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 79,044.96 करोड़ रुपये रहा. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 टाटा कंज्यूमर (TCPL) के लिए काफी इवेंटफुल रहा है. कंपनी के साल्ट और ग्रोथ पोर्टफोलियो में मजबूत ग्रोथ देखने को मितली हे. हालांकि भारत के चाय बिजनेस और ओवरसीज मार्जिन्स कमजोर थे.
TCPL के लिए कैसा रहा FY23
TRENDING NOW
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर का ग्रोथ पोर्टफोलियो और नमक कारोबार में मजबूत ग्रोथ रही. नमक कारोबार में इस साल 23 फीसदी की सेल्स ग्रोथ देखने को मिली. वहीं वैल्यू एडेड साल्ट में 4.5 गुना की ग्रोथ आई. FY23 में वैल्यू एडेड साल्ट की कंपनी के पूरे नमक कारेाबार में हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो गई. जोकि FY20 में 1% था. कंपनी की ड्राई फ्रूट्स सेल्स 5 गुना बढ़ी है. आने वाले सालों में भी अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है.
कंपनी के e-commerce में 32 फीसदी और मॉडर्न ट्रेड में 21 फीसदी की ग्रोथ रही. हालांकि, भारत चाय बिजनेस और विदेशों में मार्जिन कमजोर रहे. मैनेजमेंट को FY24 में घरेलू और विदेशी चाय बिजनेस के मार्जिन्स में सुधार की उम्मीद है. FY23 में Tata Sampann में 29 फीसदी और NourishCo में 80 फीसदी की ग्रोथ रही. इसके अलावा, मसाला ओट्स और हिमालयन वाटर में भी अच्छी ग्रोथ रही. कंपनी को Tata Coffee का मर्जर 2023 में पूरा होने की उम्मीद है. कंपनी की नजर अधिग्रहण के अवसरों पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST