Tata Group के 5 Multibagger स्टॉक्स, निवेशकों को हुई धुआंधार कमाई; 2023 में 230% तक मिला रिटर्न
Ratan Tata Birthday, Tata Group Multibagger Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड टाटा ग्रुप की कंपनियों की बात करें, तो लंबी अवधि में इन्होंने निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएशन किया है. साल 2023 की ही बात करें, तो कई ऐसी कंपनियां हैं जिनमें निवेशकों की दौलत डबल, ट्रिपल हुई है.
Tata Group 5 Multibagger Stocks in 2023
Tata Group 5 Multibagger Stocks in 2023
Ratan Tata Birthday, Tata Group Multibagger Stocks: भारत ही नहीं दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन में शामिल टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) का आज (28 दिसंबर) जन्मदिन है. वे 86 साल के हो गए. फिलहाव, वे टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. टाटा ग्रुप की कंपनियों पर आम लोगों से लेकर निवेशकों तक को जबरदस्त भरोसा है. शेयर बाजार में लिस्टेड टाटा ग्रुप की कंपनियों की बात करें, तो लंबी अवधि में इन्होंने निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएशन किया है. साल 2023 की ही बात करें, तो कई ऐसी कंपनियां हैं जिनमें निवेशकों की दौलत डबल, ट्रिपल हुई है. आज हम बात करते हैं, ऐसी ही टॉप 5 कंपनियों के बारे में...
Benares Hotels
बनारस होटल्स टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है. 2023 में बनारस होटल्स के स्टॉक ने निवेशकों को 230 फीसदी का धुआंधार रिटर्न दिया है. यानी, 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू इस साल 3.30 लाख रुपये से ज्यादा है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 8820.95 पर बंद हुआ था.
Artson Engineering
अर्सटन इंजीनियरिंग टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है. 2023 में अर्सटन इंजीनियरिंग के स्टॉक ने निवेशकों को 130 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया. यानी, 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू इस साल 2.30 लाख रुपये से ज्यादा है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 188.50 पर बंद हुआ था.
Trent
TRENDING NOW
ट्रेंट टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी की है. 2023 में ट्रेंट के स्टॉक ने निवेशकों को 125 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया. यानी, 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू इस साल 2.25 लाख रुपये से ज्यादा है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3010.75 पर बंद हुआ था.
Tata Investment Corporation
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन टाटा ग्रुप की एनबीएफसी है. 2023 में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के स्टॉक ने निवेशकों को 102 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया. यानी, 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू इस साल 2 लाख रुपये से ज्यादा है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 4260.45 पर बंद हुआ था.
Tata Motors
टाटा मोटर्स टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी है. 2023 में टाटा मोटर्स के स्टॉक ने निवेशकों को करीब 90 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया. यानी, 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू इस साल 1.90 लाख रुपये से ज्यादा है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 740.90 पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:21 AM IST