रतन टाटा की पूरी फैमिली है कामयाब कारोबारी, क्या आपने सुने हैं TATA Group के इन बड़े बिजनेसमैन के नाम जो छापते हैं खूब पैसा!
Happy Birthday Ratan Tata: अगर चर्चा भारत के बड़े बिजनेसमैन की हो, तो रतन टाटा का जिक्र जरूर किया जाता है. हालांकि, क्या आप टाटा के परिवार के बाकी सदस्यों के बारे में जानते हैं, जो Tata Group के बड़े नामों में शामिल हैं!
Happy Birthday Ratan Tata: टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष और भारत के जाने-माने बिजनेस टाइकून रतन टाटा का आज 86वां जन्मदिन है. रतन टाटा भारत के बड़े उद्योगपति हैं. पूरी दुनिया में टाटा ग्रुप के वेंचर का बोल-बाला है. हालांकि, क्या आप जानते हैं सिर्फ रतन टाटा ही नहीं, बल्कि टाटा परिवार में सभी कामयाब कारोबारी हैं और उन्होंने टाटा ग्रुप की किसी ना किसी कंपनी में बड़ा योगदान दिया है. टाटा ग्रुप को बड़ा मुकाम हासिल करवाने वाले, टाटा फैमिली में कौन क्या करता है, यहां जानें.
Ratan Tata
भारतीय उद्योगपति रतन टाटा ‘टाटा संस’ के पूर्व चेयरमैन हैं. ये नवल टाटा और सूनी टाटा के बेटे हैं. आमतौर पर रतन टाटा को ही टाटा ग्रुप का चेहरा माना जाता है.
Jimmy Naval Tata
रतन टाटा के छोटे भाई का नाम जिम्मी टाटा हैं. ये ‘सर रतन टाटा ट्रस्ट बोर्ड’ (Sir Ratan Tata Trust) के ट्रस्टी हैं. ये टाटा संस और ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरहोल्डर भी हैं. एक समय पर जिम्मी टाटा दमदार बिजनेस के मालिक थे. हालांकि, अब ये लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.
Simone Tata
TRENDING NOW
सिमोन टाटा रतन टाटा की सौतेली मां हैं. नवल टाटा ने 1955 में सिमोन टाटा से शादी की थी. ये ‘ट्रेंट’ की संस्थापक हैं. उन्होंने अक्टूबर 2006 तक ट्रेंट की नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन का पद संभाला था.
Noel Naval Tata
नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई है. नोएल नवल और सिमोन के बेटे हैं. क्या आप जानते हैं नोएल टाटा के पास भारतीय नहीं बल्कि आयरिश नागरिकता है. नोएल टाटा 2014 से ‘टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड’ के चेयरमैन हैं. इनकी शादी आलू मिस्त्री से हुई है.
Leah Tata
नोएल टाटा और आलू मिस्त्री की बड़ी बेटी का नाम लिआ टाटा है. लिआ ताज ग्रुप के होटलों की संचालक ‘इंडियन होटल्स कंपनी’ के साथ काम कर रही हैं.
Neville Noel Tata
नेविल, नोएल टाटा और आलू मिस्त्री के बेटे हैं. ये टाटा ग्रुप के ‘ट्रेंट लिमिटेड’ का हिस्सा हैं. ट्रेंट वेस्टसाइड फैशन स्टोर और स्टार बाज़ार जैसे ब्रांड चलाता है. नेविल जुलाई 2019 में मानसी किर्लोस्कर के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. मानसी किर्लोस्कर विक्रम किर्लोस्कर की बेटी हैं, जो किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ-साथ और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन हैं.
Maya Tata
नोएल टाटा और आलू मिस्त्री की छोटी बेटी का नाम माया टाटा है. बता दें, मौजूदा समय में वो ‘टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट’ की बोर्ड सदस्य हैं.
Jimmy Minocher Tata
जिम्मी मिनोचर टाटा, मिनोचर टाटा (रतन टाटा के चचेरा भाई) के बेटे हैं. ये ‘HBD फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड’ के बोर्ड में हैं और ‘HDFC बैंक लिमिटेड’ में चीफ क्रेडिट ऑफिसर हैं.
02:20 PM IST