Midcap Stocks से होगा बंपर मुनाफा! एक्सपर्ट ने पिक किए ये 3 शेयर, नोट कर लें टारगेट और स्टॉप लॉस
शेयर बाजार में भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में से कुछ पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं. इसलिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग संदीप जैन ने शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं.
शेयर बाजार में भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में से कुछ पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं. इसलिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग संदीप जैन ने शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इसमें Tata Coffee, Redington और KSB Ltd के शेयर शामिल हैं. उन्होंने ट्रिगर्स के साथ-साथ शेयर पर स्टॉपलॉस और टारगेट भी दिए हैं
लॉन्ग टर्म के लिए जबरदस्त शेयर
संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के लिए अपने फेवरेट स्टॉक KSB Ltd को चुना है. जर्मन पैरेंट्स की कंपनी के शेयर ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने कहा कि शेयर मौजूदा स्तरों से भी ऊंची उड़ान भरने की क्षमता रखता है. पंस बनाने वाली कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एग्री सेक्टर के अलावा ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए भी होता है.
उन्होंने कहा KSB का ज्यादातर वॉल्यूम पंप से आता है. इसके लिए एक्सपोर्ट से भी ठीकठाक वॉल्यूम आ जाता है. कंपनी का मार्केट शेयर करीब 8 फीसदी के आसपास है. शेयर पर 9-12 महीने के लिए 2450 और 2490 रुपए का टारगेट है. बता दें कि शेयर 2168 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 24, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Tata Coffee
Positional Term- Redington
Long Term- KSB Ltd@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/MwqHuvaEUk
Redington पर खरीदारी की राय
पोजीशनल पिक के तौर पर संदीप जैन ने Redington के शेयर को पसंद किया है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि इंडिया की तरफ से यह MNC कंपनी है, जिसका कारोबार UAE, सिंगापुर, कतर और नाइजीरिया जैसे देशों में कंपनी का ऑपरेशंस है. IT प्रोडक्ट्स और मोबिलिटी सॉल्यूशंस की जबरदस्त कंपनी है. Apple, Nokia, Hitechi, Redhat जैसे बड़े ब्रांड कस्टमर्स हैं.
उन्होंने कहा कि Redington एक जबरदस्त कंपनी है. शेयर का वैल्यूएशन काफी सस्ता है. शेयर पर खरीदारी की राय है. 185-190 रुपए के टारगेट के लिए खरीदना चाहिए. इसके लिए 160 रुपए का स्टॉपलॉस रखिए.
शॉर्ट टर्म के लिए टाटा ग्रुप स्टॉक पसंद
संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म पिक के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कॉफी पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी एशिया की लार्जेस्ट इंटीग्रेटेड कॉफी कंपनी है. दूसरी सबसे बड़ी इंस्टेंट कॉफी एक्सपोर्टर है. मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. ऐसे में मौजूदा लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए. इसके लिए 235-240 रुपए का टारगेट लगाएं. जबकि 215 रुपए का स्टॉपलॉस होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:03 PM IST