शेयर बाजार में एक्शन के संकेत, इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी नजर, देखें पूरी लिस्ट
शेयर बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. खबरों वाले इन शेयरों में इंट्राडे में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें ट्रेडिंग का भी मौका बनेगा.
शेयर बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Vedanta, ICICI Lombard, ICICI Bank, CMS Info, GE T&D India, BGR Energy Systems, Tanla Platforms, Cochin Shipyard, Patanjali Foods, Vodafone Idea शामिल हैं.
1.Vodafone Idea
बोर्ड से 20,000 Cr तक का फंड जुटाने को मंजूरी मिली
इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के ज़रिये फंड जुटाने को मंज़ूरी मिली
इक्विटी और Debt के जरिए कुल `45,000 Cr जुटाने का प्लान
2.Patanjali Foods
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Supreme Court ने पतंजलि के MD बालाकृष्णन के ख़िलाफ़ जारी किया कंटेम्प्ट नोटिस
ग़लत एडवर्टिजमेंट के मामले में जारी हुई नोटिस
Patanjali Ayurved के आयुर्वेदिक दवाओं के विज्ञापनों के मामले में कंपनी की सफाई
मामले में SC की टिप्पणियां Patanjali Foods के लिस्टेड कारोबार से संबंधित नहीं
दवाओं का कोई बिजनेस लिस्टेड कंपनी में नहीं
कोर्ट की टिप्पणी से कंपनी पर कोई असर नहीं
3.Cochin Shipyard
प्रधानमंत्री के हाथों होगा पहले स्वदेशी Hydrogen Fuel Cell Ferry का उद्घाटन
प्रधानमंत्री आज करेंगे Ferry का वर्चुअल मोड में उद्घाटन
4.Tanla Platforms
Truecaller के साथ कंपनी ने अपने करार को विस्तार दिया
इंटरप्राइजेज को बिजनेस मैसेजिंग सुविधा देने के लिए करार को विस्तार दिया
2022 में दोनों कंपनियों में करार हुआ था
कंपनी ने नया प्रोडक्ट Wisely ATP Spotlight लॉन्च किया
ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए innovative citizen protection portal लॉन्च किया
5.BGR Energy Systems
4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का तत्काल प्रभाव से इस्तीफा
Promoter Sasikala Raghupathy sold 50.76 Lakh Shares at 64.95/Share
6.GE T&D India
पावर ग्रिड से 370 Cr का ऑर्डर मिला
अलग-अलग ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए 765 kV का शंट रिएक्टर का सप्लाई के लिए आर्डर FY25-26 में रिएक्टर्स की सप्लाई करेगी
7.Capital Small Finance Bank
No Great Results, NPA Increase
NII Up 1%, Profit Up 2%
GNPA (QOQ) 2.97% VS 2.73%
8.CMS Info
Promoter Sion Investment Holdings sold 4.18 crore Shares (26.69%) at 370.38/ Share
There are total 13 Buyers who bought in total 2.55 Crore Shares at 370/Share
Abu Dhabi Investment Authority bought 8.46 Lakh Shares (0.54%)
Nomura Funds bought 43.1 Lakh Shares (2.75%)
ICICI Prudential Mutual Fund bought 56.1 Lakh Shares (3.58%)
9.ICICI Lombard / ICICI Bank
Promoter ICICI Bank bought 80.98 Lakh Shares (1.65%) at 1,666.35/ Share
Stake increased from 47.91% to 49.5%
Sellers
Bharti Enterprises sold 62.50 Lakh Shares (1.2%)
Mirae Asset Mutual Fund Sold 5 Lakh Shares
Fidelity Funds sold 2.2 Lakh Shares
Dendana Investments Mauritius sold 9284 Shares
10.Vedanta
एनलिस्ट डे के बाद ब्रोकरेज फर्म CLSA ने शेयर पर अपग्रेड किया
CLSA on Vedanta (CMP: 264)
Upgrade to Reduce from Sell, Target raised to 260 from 230
09:07 AM IST