खबरों वाले इन शेयरों पर रखें जरूर रखें नजर, बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन, देखें स्टॉक्स लिस्ट
बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं.
बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में शुगर सेक्टर के स्टॉक्स, L&T, Mishra Dhatu, BHEL, MTAR Technologies, Eureka forbes, NBCC, South Indian Bank, Home first Finance, LTI Mindtree, Prataap Snacks, ITI, Brigade Ent, Grauer & Weil शामिल है.
1.Sugar stocks in focus
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
गन्ने की FRP में बढ़ोतरी को कैबिनेट मंजूरी
गन्ने की FRP में Rs 25/क्विंटल की बढ़ोतरी
FRP Rs 315 से बढ़ाकर Rs 340/क्विंटल किया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.L&T /Mishra Dhatu/BHEL / MTAR Technologies
कैबिनेट ने Space सेक्टर में FDI की पालिसी में amendment किया
स्पेसक्राफ्ट के launching व्हीकल्स में 49% तक FDI को मंजूरी
satellite manufacturing और operation में 74% तक FDI को मंजूरी
3.Eureka forbes
आज Eureka Forbes में ब्लॉक डील होगी
प्रोमोटर Lunolux 12% हिस्सदारी बेचेगा
ब्लॉक डील के जरिए 2.3 करोड़ शेयरों की बिक्री
CMP से अधिकतम 3% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ~494.75/Sh तय ( CMP RS 510)
ब्लॉक डील की कुल साइज ~1150 करोड़ होगी
4.NBCC
अनयूज्ड, परचेजेबल FAR को विकसित करने की सैद्धांतिक मंजूरी
आम्रपाली प्रोजेक्ट के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से मंजूरी मिली
आम्रपाली प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू ~10,000 Cr है
5.South Indian Bank
Right Issue के माध्यम से कंपनी 52.31 cr शेयर जारी करेगी
Issue Size: 1151 cr, Issue Price: `22/share, Record Date: 27 February 2024
6th March से 20th March के बीच खुलेगा राईट इश्यू
6.Home first Finance
IRDAI ने कंपनी को कॉरपोरेट एजेंस लाइसेंस (Composite) दिया
लाइफ, जनरल और हेल्थ इन्श्योरेंस के लिए कॉर्पोरेट एजेंट का लाइसेंस दिया
7.LTI Mindtree
Eurolife FFH से साथ Gen Al, डिजिटल हब सेटप करने के लिए मल्टी मिलियन डॉलर करार किया
भारत और यूरोप में सेटप करने के लिए करार किया (MoU)
8.Prataap Snacks + ITI In Focus
प्रताप स्नैक्स में ITC खरीद सकती है 47% हिस्सेदारी
PEAK XV PARTNERS की 47% हिस्सेदारी खरीदने की डील संभव
वैल्यूएशन मिसमैच के कारण हल्दीराम से नहीं हुई डील
9.Brigade Ent
PVP Ventures के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया
चेन्नई स्थित प्रोजेक्ट की अनुमानित आय ~2000 Cr की है
चेन्नई में 250 कमरे के रिसोर्ट के लिए सब्सिडियरी का करार
सब्सिडियरी Brigade Hotel Ventures ने 45 साल के लिए लीजहोल्ड करार किया
चेन्नई का रिजॉर्ट प्रोजेक्ट 4 साल में 1200 कमरे जोड़ने का लक्ष्य
10.Grauer & Weil
बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर 26 फरवरी को विचार
09:05 AM IST