खबरों और ब्रोकरेज अपग्रेड के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये शेयर, नोट कर लें स्टॉक लिस्ट
बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों से पॉजिटिव खुल सकते हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में बुधवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों से पॉजिटिव खुल सकते हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. शेयरों में कारोबारी सेशन में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है, जिसमें इंट्राडे में ट्रेडिंग का मौका बन सकता है.
1.Auro Pharma
USFDA से एक Nasal Spray के लिए मंज़ूरी मिली
US में दवा का मार्किट साइज $4.45 करोड़ (INR 370 करोड़):IQVIA
Q1FY25 में दवा का लॉन्च होगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.Aditya Birla Sun Life AMC
नॉन रिटेल श्रेणी में OFS 217.37% सब्सक्राइव हुआ
प्रमोटर्स oversubscription ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे
रिटेल निवेशकों के लिए आज OFS खुलेगा
फ्लोर प्राइस: 450
3.Zomato
Zomato ने लॉन्च किया केवल शाकाहारी डिलीवरी सर्विस
Bernstein on Zomato
Maintain Outperform, Target raised to 200 from 180
4.Shakti Pumps
कल QIP इशू खुला
फ्लोर प्राइस 1272.09 (7.7% discount to CMP)
22 मार्च को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार होगा
5.Patanjali Foods
Moneycontrol पर छपी खबर पर कंपनी ने सफाई दी
खबर: Patanjali advertising case: SC asks Ramdev to appear in person, stock down 3.5%
कंपनी का कहना हैं की मामला Patanjali Ayurved से जुड़ा हैं जिसका कंपनी से कोई संबंध नहीं
कोर्ट की टिप्पणी से कंपनी पर कोई असर नहीं
Patanjali Foods खाद्य तेल और फूड FMCG उत्पादों का कारोबार करती है
6.GPT Health
Profit Up 39%, Revenues Up 4.3%
Margins 22.1% v/s 21.8%
7.Block Deals
LT Foods
Abakkus Asset Manager LLP bought 33.93 lakh (0.97%) shares at RS 162.04 per share
Star Health & Allied Insurance
ICICI Prudential MF bought 35.74 lakh (0.61%) shares at Rs 540 per share
8.Route Mobile
Proximus Opal ने ओपन ऑफर लॉन्च किया
पब्लिक शेयरहोल्डर से 1.64 करोड़ शेयर्स (26%) खरीदने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया
1626.4 के भाव में शेयर्स खरीद ने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया (3.1% Premium)
ओपन ऑफर 27 मर्च से 12 अप्रैल तक चलेगा
9.Eicher Motors in Focus
UBS on Eicher Motors
Double Upgrade to Buy from neutral, Target raised to 5000 from 4300
10.HDFC Bank
HDFC बैंक ने HDFC Credila हिस्सा बेचा
Rs 9553 cr में बेचा गया हिस्सा
09:13 AM IST