तेजी वाले बाजार में इन 10 शेयरों पर रखें नजर, बनेगा ट्रेडिंग का मौका, नोट कर लें स्टॉक लिस्ट
तेजी वाले बाजार में चुनिंदा शेयर भी रडार पर रहने वाले हैं. इन शेयरों में इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल सकती है. तेजी वाले बाजार में चुनिंदा शेयर भी रडार पर रहने वाले हैं. इन शेयरों में इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. फोकस में रहने वाले शेयरों में ITC, PayTM,Shree Cement, HG Infra, Oriental Rail Infra, Likhitha Infra, Signature global समेत अन्य शामिल हैं.
1.ITC
BAT ब्लॉक डील के जरिए ITC में 3.5% हिस्सा बेच सकता है
प्राइस बैंड: `384-400.25/शेयर
ब्लॉक डील के जरिए $210 Cr (~16,775 Cr) जुटाएगी
सौदे के बाद भी BAT 25.5% हिस्से के साथ बड़ी भागीदार होगी
2.PayTM
NPCI से थर्ड पार्टी प्रोवाइडर लाइसेंस की अर्जी को मंजूरी संभव
15 मार्च तक NPCI थर्ड पार्टी प्रोवाइडर लाइसेंस को मंजूरी दे सकती है
Paytm Payment Bank के खातों से बाजार में ट्रेडिंग करने वालों को BSE की नसीहत
Paytm Payment Bank में ही खाता तो समय रहते और भी किसी बैंक में खुलवाएं
Paytm Payment Bank के अलावा बैंक खाता नहीं तो ट्रेडिंग पर असर संभव
3.Pharma companies in focus
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्र सरकार की ओर से दवा कंपनियों को सख्त UCPMP गाइडलाइन जारी
डॉक्टरों को उपहार नहीं दे सकतीं दवा कंपनियां
फ्री सैंपल का भी होगा हिसाब
कॉन्फ्रेंस के नाम पर नहीं होंगे टूर
4.Auro Pharma
सब्सिडियरी Eugia Pharma ने Aseptic प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू की
15 अप्रैल तक सभी लाइनें दोबारा शुरू होने की उम्मीद
यूनिट III में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग अस्थाई तौर पर बंद की गई थी
5.Vedanta
CAIRN UK को Rs 77.6 Cr का भुगतान करे वेदांता: SEBI
डिविडेंड के भुगतान में देरी की वजह से SEBI का आदेश
ब्याज समेत डिविडेंड का भुगतान करे वेदांता: SEBI
6.Shree Cement
मुंबई में 5 रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट को Rs 33.50 Cr में खरीदेगी
रेडी-मिक्स कंक्रीट बिजनेस में कदम
7.Order Win
HG Infra
रेलवे से ~709 Cr के प्रोजेक्ट के लिए LoA जारी
Oriental Rail Infra
रेलवे से अतिरिक्त 91 वैगन सप्लाई का ऑर्डर
Likhitha Infra
HPCL से ~106 Cr का ऑर्डर
8.Signatureglobal (India) Ltd
गुरुग्राम में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च
Orchard Avenue-3 के नाम से लॉन्च
1.66 एकड़ के प्रोजेक्ट में कुल 235 यूनिट
9.Bajaj Auto
Buyback to Close
Start date 6th March
Price: 10000
Tender Offer
10.Tata Group & CG Power in focus
PM Modi will lay the foundation stone of 3 semiconductor projects worth about Rs 1.25 lakh crore at 10:30 AM via VC
09:09 AM IST