खबरों के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक्स, इंट्राडे के लिए मिल सकते हैं दमदार शेयर
बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में दमदार शेयरों पर नजर रहेगी.
शेयर बाजार में बुधवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में दमदार शेयरों पर नजर रहेगी. इन शेयरों में Interglobe Aviation, Nirlon, Vedanta, Godrej properties, Five Star Business, Axis Bank समेत अन्य शामिल हैं.
1.Interglobe Aviation
हवाई किरायों में 20 से 25% का तेज उछाल
प्रमुख मार्गों पर किराया 25% तक बढ़ गया
विस्तारा की उड़ानें रद्द होने और भारी डिमांड के चलते बढ़े दाम
TRENDING NOW
2.PROTEAN EGov
ब्लॉक डील के ज़रिए 360 ONE Funds 21.5 लाख शेयर्स बीच सकती है
245 cr का डील साइज, (including green shoe option)
3.PayTM
Paytm Payments Bank के MD & CEO का इस्तीफा
Surinder Chawla का पद से इस्तीफा
दूसरी संभावनाओं का हवाला देते हुए इस्तीफा
26 जून को Surinder Chawla रिलीव होंगे
4.Lupin
Oracea® का पहले जेनरिक वर्जन अमेरिका में लॉन्च
US FDA की मंजूरी के बाद Doxycycline कैप्सूल लॉन्च
Inflammatory lesions ( type of allergic reaction) के इलाज में दवा का इस्तेमाल
US में RS 1065 Cr के सालाना कारोबार का अनुमान
5.Finolex Ind
Finolex इंडस्ट्रीज ने अडानी ग्रुप को 471 करोड़ में जमीन बेचीं
6.IRB Infra
IRB अहमदाबाद का NHAI से 1032 cr का दावा आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने खारिज कर दिया
7.Axis Bank
Bain Capital has sold stake yesterday
Buyers include
Mirae Asset MF buy 14.14 lakh (0.04%) shares at Rs 1071 per share
Goldman Sachs buy 36 lakh (0.11%) shares at Rs 1071 per share
8.Five Star Business
TPG ASIA VII SF sold 56.54 lakh (1.9%) shares at Rs 752.02 per share
9.Nirlon
ICICI Pru MF Buys 9.07 lakh shares ( 1%) @ Rs 752 per share
10.Big Target Upgrades
Vedanta
CLSA : Upgrade to Buy from Underperform, Target raised to 390 from 260
Godrej properties
Jefferies: Maintain Buy, Target raised to 3175 from 2700
09:13 AM IST