इन 10 शेयरों पर दिखेगा खबरों का असर, इंट्राडे के लिए नोट कर लें डीटेल्स
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में हैं.
कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है. ऐसे में शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में Interglobe Aviation, Indus Tower, ICICI Sec, ICICI Bank, Savita Oil Technologies, RailTel Corporation, Rail Vikas Nigam समेत अन्य शामिल हैं.
1.Mankind Pharma
Beige लिमिटेड ब्लॉक डील के जरिए 2.9% हिस्सेदारी बेचेगी
कुल ब्लॉक डील साइज करीब 2450 करोड़ रुपए
ब्लॉक डील बेस प्राइस 2103 रुपये/शेयर (CMP पर लगभग 5% की छूट)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.Maruti Suzuki
कंपनी Baleno के 11851 यूनिट्स को रिकॉल करेगी
WagonR की 4190 यूनिट्स को भी रिकॉल करेगी कंपनी
फ्यूल पंप मोटर में संभावित खराबी को लेकर फैसला
30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच बनी यूनिट्स का रिकॉल
3.Adani Ports
कंपनी ने Gopalpur ports के 95% हिस्से के अधिग्रहण के लिए करार किया
Rs 1,350 करोड़ में होगा अधिकरण
Q1FY25 तक ट्रांसक्शन को पूरा किया जाएगा
4.Zydus Life
Letermovir टैबलेट के लिए USFDA से tentative मंजूरी मिली
यह बीमारी ज्यादातर bone marrow और किडनी ट्रांसप्लांट कराये हुए लोगो को होती है
इस टेबलेट की US में सालाना 2420 करोड़ की बिक्री होती है
जायडस फैमिली ट्रस्ट 6.23 लाख (0.06%) इक्विटी शेयर ओपन मार्केट में बेचेगा
27 मार्च से अगले 75 दिनों में हिस्सेदारी बेचेगा
5.Order wins
Hindustan Aeronautics
कंपनी को गुयाना डिफेंस फोर्स से ~194 Cr का ऑर्डर मिला
H.G. Infra Engineering
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सोलर बिजनेस लगाने के लिए LOA जारी किया
प्रोजेक्ट लगाने की शुरूआती लागत 534 करोड़
6.Order Wins
Rail Vikas Nigam
कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ करार किया
कोलकाता में AAI के रेजिडेंशियल कॉलोनी को ऑपरेशनल एरिया से जोड़ने के लिए करार
इस प्रोजेक्ट के लिए अनुमानित लागत रु. 229.43 करोड़ है
RailTel Corporation of India
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग से 36.35 करोड़ वर्क ऑर्डर मिला
7.Savita Oil Technologies
Buyer
SBI MF bought 20.73 lakh (2.9%) shares at Rs 408 per share
8.ICICI Sec / ICICI Bank in focus
Voting to end for taking approval from shareholders for delisting of ICICI Sec
9.Indus Tower
Citi Says: Vodafone Idea में ATC के Optionally convertible debenture कन्वर्शन का मिलेगा फायदा
खरीदारी की सलाह
बेस केस लक्ष्य 320
बुल केस लक्ष्य 380 से 400
10.Interglobe Aviation
Jefferies: Upgrade to Hold from Underperform, Target raised to 3435 from 2500
JP Morgan: Maintain Overweight, Target raised to 3670 from 3470
Goldman Sachs: Maintain Buy, Target raised to 3600 from 3500
09:05 AM IST