इन 10 शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन! ब्रोकरेज रेटिंग, नतीजों और खबरों का दिखेगा असर, देखें लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर हैं. इसमें नतीजों और खबरों वाले शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर हैं. इसमें नतीजों और खबरों वाले शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. ऐसे शेयरों में चुनिंदा बड़े नाम शामिल हैं. इसमें एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा समेत अन्य शामलि हैं.
1.Axis Bank
NII Up 18.9%, Profit Up 10%
NIM 4.11% v/s 4.1%
Advances Up 23%, Deposit Up 18%
Jefferies on Axis Bank (CMP: 955)
Maintain Buy, Target raised to 1250 from 1200
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JP Morgan on Axis Bank (CMP: 955)
Maintain Overweight, Target raised to 1100 from 1000
2.Tech Mahindra
Revenues down 2.2%
Margins 3.6% v/s 6.8%
Profit Down 28.6%
3.Jubilant Food
Domino’s Like to like sales came in at -1.3% vs est of -1-2%
Revenues Up 5%, Profit Down 39%
Margins at 20% vs 24%
4.Indus Tower
Margin 48.5% v/s 49.7%
Profit down 3.9%
Revenues Up 0.8%
Although the company has done Highest ever tower addition in this quarter
5.Sona BLW
Margin 27.9% Vs 24.6%
Profit Up 33.3%
Revenues Up 20.5%
6.Share India Securities
All time best quarterly performance
Profit Up 58% , Revenues Up 52.5%
Margin 48% VS 45.4%
7.Sonata Software
Margin 8.6% VS 7.3%
Profit Up 3.4%
Revenues Down 5.1%
1:1 रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान
8.Gulf Oil
Crosses 100 cr EBITDA for the first time
EBITDA 101 CR VS 80 CR, UP 25%
Margin 13% VS 11%
Revenues Up 12%
Profit Up 41%
9.HMA Agro
8 नवंबर को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार किया जाएगा
10.Affle India
Rs 749 Cr जुटाने को बोर्ड मंजूरी
प्रेफरेंशियल बेसिस पर 69 Lk इक्विटी शेयर (4.92%) जारी करने को मंजूरी
Rs 1085.54/Sh के भाव पर शेयर जारी करने को मंजूरी ( CMP Rs 1025)
सिंगापुर सरकार की सब्सिडियरी को शेयर जारी होंगे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 AM IST